अपने सेविंग बैंक अकाउंट को भी बना सकते हैं जनधन अकाउंट, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Jandhan Account- किसी भी पुराने सेविंग बैंक खाते को जनधन खाते में बदलना बेहद आसान है. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.

JanDhan account, Benefits of JanDhan account, accidental insurance, rupay card, financial inclusion

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंकों को इस कदम के बारे में पहले ही बता दिया गया है

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंकों को इस कदम के बारे में पहले ही बता दिया गया है

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhanmantri Jandhan Yojna) को देश की सबसे सफल योजना कहा जाता है. 2015 में शुरू हुई इस योजना से अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बीच सरकार ने जनधन खातों (Jandhan Account) में पैसा डाला था. लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से इन खातों में 500-500 रुपए राहत के तौर पर डाले गए. यही नहीं, इस बैंक अकाउंट के और भी कई फायदे हैं. मिनिमम बैलेंस की टेंशन नहीं, सरकारी सुविधाओं का लाभ, एक्सीडेंट इंश्योरेंस समेत तमाम तरह के फायदे मिलते हैं. ऐसे में अगर आप भी जनधन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो अपने पुराने अकाउंट को ही कन्वर्ट कर सकते हैं. एक फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में कंवर्ट हो सकता है.

सेविंग अकाउंट को Jandhan Account में ऐसे बदलें

किसी भी पुराने सेविंग बैंक खाते को जनधन खाते (Jandhan Account) में बदलना बेहद आसान है. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें…
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक ब्रांच जाइए.
स्टेप 2: वहां एक फॉर्म भरिए और खाते के साथ RuPay कार्ड के लिए आवेदन कीजिए.
स्टेप 3: फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में सब्मिट करें.
स्टेप 4: आपका खाता जनधन खाते में बदल दिया जाएगा.

Jandhan Account के फायदे

– डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है. इसके अलावा खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी है.
– जनधन अकाउंट में ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा जनधन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.
– 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
– 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर शर्तें पूरी होने पर मिलता है.
– जनधन खाता खोलने वाले को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिससे वह खाते से विड्रॉल या शॉपिंग कर सकता है.
– जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
– जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
– देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा है.
– सरकारी योजनाओं का सीधा फायदा खाते में मिलता है.
– मिनिमम बैलेंस रखने की कोई टेंशन नहीं है.
– चेकबुक की सुविधा चाहिए तो मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने किए बड़े ऐलान, कोविड लोन बुक से लेकर मोरेटोरियम की जानकारी यहां पढ़ें

नया Jandhan Account खोलने के लिए क्या करें?

अगर आप नया Jandhan Account खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा. इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी. आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, SSA कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक, Jandhan Account खोलने के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी.

Published - May 5, 2021, 03:09 IST