त्योहारों के शुरू होने के साथ ही बैंकों की ओर से ग्राहकों को दिए जाने वाले ऑफर्स की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक ने अपने रिटेल प्रोडक्ट से सभी सर्विस चार्ज और प्रोसेसिंग फीस हटा दी है. इसका फायदा उन सभी ग्राहकों को मिलेगा जो PNB से कार या होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं. PNB की ओर से यह जानकारी बीते मंगलवार को दी गई है.
बैंक ने कहा कि फेस्टिव सीजन में वह होम लोन, कार लोन, माय प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे रिटेल प्रोडक्ट पर से सभी सर्विस और प्रोसेसिंग फीस ओर डॉक्यूमेंटेशन फीस हटा रहा है. इसके अलावा, बैंक 8.95 प्रतिशत की ब्याज दर से शुरू होने वाले पर्सनल लोन भी ग्राहकों को ऑफर कर रहा है, जो कि अभी तक सबसे कम है. इसके अलावा बैंक ‘होम लोन’ पर 6.80 प्रतिशत और ‘कार लोन’ पर 7.15 प्रतिशत से शुरू होने वाले ब्याज दर का ऑफर भी दे रहा है. बैंक ने दी जाने वाली छूट को फेस्टिव बोनान्जा ऑफर नाम दिया है.
PNB की ओर से ग्राहकों का आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन टॉप-अप ऑफर देने की भी घोषणा की गई है. उसने कहा कि ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
PNB पहले होम लोन का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग और डॉक्युमेंटेशन चार्ज के रूप में लेता था. दरअसल जब भी कोई बैंक होम लोन देता है, तो ग्राहक को इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. हर बैंक प्रोसेसिंग और डॉक्युमेंटेशन चार्ज अलग-अगल लेते हैं. ग्राहकों को केवल एक बार ही इस चार्ज को देना होता है.