PNB: महामारी के कारण कई लोगों की नौकरियां छिन गई हैं, कारोबार ठप हो गए हैं. उनके लिए सबसे ज्यादा संकट खड़ा हो गया है, जिन्होंने लोन लिया हुआ है. उन्हें लोन अदा करने की चिंता सता रही है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों में शुमार पीएनबी (PNB)आपके लिए राहत भरी स्कीम लेकर आया है. कर्ज चुका न पाने वालों के लिए पीएनबी स्पेशल ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आया है. वन टाइम सेटलमेंट यानी एक बार पैसे दीजिए और पूरे कर्ज से मुक्ति पाइये.
अगर आपके लोन की बकाया राशि 1 लाख रुपय तक है, तो वन टाइम सेटलमेंट के लिए 25 से 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. 1 लाख से 20 लाख रुपये तक की बकाया राशि के लिए 25 से 75 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
यह स्कीम 31 मार्च 2021 तक के एनपीए खातों को कवर करती है. यानी इस तारीख से पहले लिए गए लोन पर यह स्कीम लागू होगी. इस योजना की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है.
इसके तहत उन तमाम कर्जदारों को लाभ मिलेगा, जिनकी लोन राशि 5 करोड़ रुपये तक की है. 10 लाख रुपये से अधिक के कृषि खाते भी इस योजना में शामिल हैं. इस स्कीम के तहत रिकॉर्डेड ब्याज में छूट है. साथ ही बकाया राशि में भी भारी छूट है.
लोन चुकाने के लिए आसान किस्त का विकल्प उपलब्ध है. लोन ली गई रकम के सेटलमेंट अमाउंट को भी आप आसान किस्तों में चुका सकते हैं. इसके लिए आपको 6 महीने तक का समय दिया जाएगा.
7.50 लाख रुपये तक के सब-स्टैंडर्ड एजुकेशन लोन अकाउंट्स का सेटलमेंट, बकाया राशि के 70 फीसदी तक किया जा सकता है. दूसरे तरह के सब-स्टैंडर्ड लोन अकाउंट्स का सेटलमेंट बकाया राशि के 85 फीसदी तक किया जा सकता है.
25 लाख तक के एनपीए अकाउंट्स पर 20 परसेंट अमाउंट दें और बाकी किस्तों में चुका सकते हैं. 25 लाख से 5 करोड़ रुपये के एनपीए अकाउंट्स पर 15 परसेंट अपफ्रंट अमाउंट का ऑफर है. 3 महीने के भीतर यदि सेटलमेंट अमाउंट चुकाते हैं तो ब्याज दर में जरा भी चेंज नहीं आएगा.