अगर आप लोन लेना चाहते हैं और आप पीएनबी (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पीएनबी (PNB) अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इसमें ग्राहकों को बस कुछ ही मिनटों में आसानी से लोन मिल सकेगा. इसके लिए उन्हें को पेपर वर्क करने की भी जरूरत नहीं होगी. कुछ ही देर में आपके खाते में लोन की रकम ट्रांसफर हो जाएगी. हालांकि अभी ये सर्विस कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही है. बैंक की इस सर्विस का नाम इंस्टा लोन है और ये पर्सनल लोन से अलग होता है. आईए आपको बताते हैं बैंक (PNB) की इस खास सर्विस के बारे में.
Why run from pillar to post to fulfil your personal needs when #PNBInstaLoans lets you spend your precious time with your family.
Connect with us through dedicated mail ID papl@pnb.co.in and tolled no.📞 0120-2490000. pic.twitter.com/RPMfRnzdRG
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 8, 2021
इस सर्विस के बारे में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इंस्टा लोन के बारे में जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि आप PNB इंस्टा लोन के जरिए अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इस लोन की खास बात ये है कि इस लोन के लिए आप कभी भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 24*7 अप्लाई कर सकते हैं यानी ये लोन दिन में कभी भी लिया जा सकता है.
हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की थी. पीएनबी एक साल की एमसीएलआर में 0.05 फीसदी घटाकर 7.30 फीसदी कर दी. मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट 1 जून, 2021 से प्रभाव में आ गई है.
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दी जाने वाली इंस्टा सर्विस का फायदा केंद्र सरकार या राज्य सरकार के कर्मचारी उठा सकते हैं. इसके अलावा PSU के कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिल सकता है और आसानी से कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते हैं.
इस सर्विस के जरिए आप 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसका प्रोसेस भी ऑनलाइन माध्यम से होता है और कुछ ही मिनटों में इसका प्रोसेस पूरा करके अकाउंट में पैसे मंगवा सकते हैं. इसके लोन के लिए बैंक जाकर कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा आप मेलआईडी papl@pnb.co.in और टोल फ्री नंबर 0120-2490000 पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.