PNB में अकाउंट खुलवाने पर 20 लाख रुपए तक का फायदा, मिलेंगे और भी कई बेनिफिट्स

PNB Salary Account benefits: सैलरी अकाउंट को जीरो बैलेंस के साथ खुलता है. इस खाते में आपको मिनिमम तिमाही एवरेज बैलेंस बरकरार रखने की जरूरत नहीं होगी.

PNB, PNB Salary account, PNB Salary account benefits, PNB Salary account overdraft, PNB Salary account accidental insurance, PNB new offer, PNB salary account offer

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए किए तीन बड़े बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए किए तीन बड़े बदलाव

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक में एक खास खाता खुलवाने पर 20 लाख रुपए तक का फायदा मिल सकता है. ये फायदा सिर्फ सैलरी अकाउंट पर मिल रहा है. ‘PNB माय सैलरी अकाउंट’ के साथ कई तरह के बेनेफिट्स मिल रहा है. इनमें ओवरड्राफ्ट भी शामिल है. खाते के साथ 20 लाख रुपए का फायदा बिल्कुल फ्री है. PNB में सैलेरी खाता खुलवाने पर आपको 20 लाख रु का फायदा एक्सीडेंट इंश्योरेंस के रूप में मिलेगा. वहीं, ओवरड्राफ्ट की बात करें तो आपको जरूरत के समय 3 लाख रुपए तक निकालने की सुविधा मिलेगी.

खाते पर ओवरड्राफ्ट लिमिट 3 लाख रुपए है. इस खाते को कोई भी केंद्र या राज्य सरकार का कर्मचारी, मल्टी-नेशनल कंपनी या किसी मशहूर कॉर्पोरेट या शिक्षण संस्थान में काम करने वाला खुलवा सकता है. लेकिन, अगर कोई कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा है तो उसे ये खाता खुलवाने की सुविधा नहीं मिलेगी. पीएनबी में सैलरी अकाउंट को जीरो बैलेंस के साथ खुलता है. दूसरा फायदा यह है कि इस खाते में आपको मिनिमम तिमाही एवरेज बैलेंस बरकरार रखने की जरूरत नहीं होगी.

नॉमिनेशन की भी सुविधा
पीएनबी में सैलेरी अकाउंट खुलवाने पर नॉमिनेशन की भी सुविधा दी जा रही है. खाते को चार कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम और प्लेटिनम शामिल हैं. 10,000 रुपए से 25,000 रुपए मासिक सैलरी वाले सिल्वर 25,001 रुपए से 75,000 रुपए तक मासिक सैलरी वाले गोल्ड 75,001 रुपए से 1,50,000 रुपए तक मासिक सैलरी वाले प्रीमियम और 1,50,001 रुपए से ज्यादा मासिक सैलरी वाले प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल होंगे.

बिना चार्ज के इंटरनेट बैंकिंग
खाते पर इंटरनेट बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. चेकबुक बेनेफिट की बात करें तो सिल्वर कैटेगरी वालों को 40 पेज की चेकबुक, गोल्ड कैटेगरी वालों को 50, प्रीमियम कैटेगरी वालों को 100 और प्लेटिनम कैटेगरी वालों को अनलिमिटेड चेक मिलेंगे. सिल्वर कैटेगरी वालों को रूपे क्लासिक/प्लेटिनम कार्ड मिलेगा. इस पर सालाना मेंटेनेंस चार्ज देना होगा. गोल्ड, प्रीमियम और प्लेटिनम कैटेगरी वालों को रूपे प्लेटिनम कार्ड मिलेगा. लेकिन इस पर कोई चार्ज नहीं होगा.

Published - March 25, 2021, 08:53 IST