PNB ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी कभी न करें ये काम

पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, कृपया ध्यान दें कि बैंक आपसे कभी भी किसी एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता.

PNB's Festive Offer: Customers will not have to pay processing fee on any loan

PNB की ओर से ग्राहकों का आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन टॉप-अप ऑफर देने की भी घोषणा की गई है. उसने कहा कि ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

PNB की ओर से ग्राहकों का आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन टॉप-अप ऑफर देने की भी घोषणा की गई है. उसने कहा कि ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ग्राहकों को सोशल मीडिया पर बैंक के फेक प्रोफाइल से सावधान रहने को कहा है. दरअसल लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएनबी ने ये अलर्ट जारी किया है. पीएनबी ने ग्राहकों को बाहर से सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करने की सलाह दी है. पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, कृपया ध्यान दें कि बैंक आपसे कभी भी किसी एक्सटर्नल सॉफ्टवेयर जैसे ‘Quick Support’ को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता. जालसाज पीएनबी के आधिकारिक हैंडल के समान प्रोफाइल पिक्चर का उपयोग करके बैंक के रूप में प्रतिनिधत्व करते हैं और धोखाधड़ी के इरादे से ऐसी गतिविधियों में लिप्त होते हैं. ऐसा ही एक खाता जो हमारे संज्ञान में आया है वह है @ThePNBIndia.

यहां देखिए PNB का ट्वीट

किसी को भी न दें इसकी जानकारी

PNB ने कहा, बैंकों का आधिकारिक हैंडल है @pnbindia है. हैंडल को वेरिफाई किए बिना कोई भी पर्सनल डिटेल्स साझा न करें. बता दें कि बैंकों की ओर से समय-समय पर ग्राहकों को अलर्ट मैसेज जारी किया जाता है. इस मैसेज के जरिए ग्राहकों को बाहरी किसी लिंक को क्लिक करने या पर्सनल इन्फॉर्मेशन देने से मना किया जाता है.

एक अन्य अलर्ट ने पीएनबी ने ग्राहकों को कहा, अपनी बैंकिंग और व्यक्तिगत जानकारी के लिए खुद पर भरोसा करें, किसी और पर नहीं. यह आपकी डिफेंस लाइन है. इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी जानकारी किसके सामने प्रकट करते हैं. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए cybercrime.gov.in.

हमेशा रखें इन बातों का ध्‍यान

बैंक ने कहा, फ्रॉड से बचने के लिए ओटीपी (OTP), सीवीवी नंबर (CVV Number), यूपीआई पिन (UPI PIN), डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड पिन (Debit & Credit Card PIN), इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड (Internet Banking Password) को किसी दूसरे से साझा न करें.

Published - July 30, 2021, 08:37 IST