PNB अपने ग्राहकों को दे रहा 10 लाख रुपये का फायदा, बस देने होंगे 500 रुपए

PNB के रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Select Credit Card) के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको खरीदारी के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 26, 2021, 01:06 IST
PNB earns Rs 170 cr in FY21 by levying charges on non-maintenance of minimum balance: RTI

पीएनबी तिमाही आधार पर औसत न्यूनतम राशि की गणना करता है. हर दिन क्लोजिंग पर खाते में न्यूनतम राशि होनी चाहिए.

पीएनबी तिमाही आधार पर औसत न्यूनतम राशि की गणना करता है. हर दिन क्लोजिंग पर खाते में न्यूनतम राशि होनी चाहिए.

अगर क्रेडिट कार्ड पर आपको शॉपिंग, डिस्काउंट, ट्रेवलिंग के अलावा एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का कवरेज भी मिल जाए तो क्या बात है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को कई विशेष सुविधाएं प्रदान करता है. अगर आपका भी बैंक में खाता है तो अब आपको पूरे 10 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही कई ऑफर्स भी मिलेंगे. बैंक द्वारा ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड दिए जाते हैं. अगर आप भी इस फायदे के बारे में जानना चाहते हैं तो PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस बारे में जानकारी दी है.

आइए जानते हैं पीएनबी के रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Select Credit Card) के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको खरीदारी के साथ-साथ हेल्थ चेकअप पैकेज, एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज प्रोग्राम और कैशबैक समेत कई सुविधाएं मिलेंगी.

PNB रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से ग्राहकों को कई तरह के क्रेडिट कार्ड दिए जाते हैं. इन कार्ड्स के आधार पर ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं. अगर आपके पास पीएनबी का रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 लाख रुपए तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का फायदा मिल सकता है.

पीएनबी ने किया ट्वीट

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा है कि पंजाब नेशनल बैंक के RuPay Select क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खुशी का अनुभव करें. इसमें आपको कई खास ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. आइए इसकी विशेषताओं की जांच करें.

जानिए कार्ड के खास फीचर्स और ज्वाइनिंग फीस

कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ सेशन
कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन
जिम मेंबरशिप
हेल्थ चेकअप पैकेज
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज
10 लाख रुपए तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस
कार्ड के फीचर्स और ज्वाइनिंग फीस
मिनिमम ज्वाइनिंग फीस – 500 रुपए
सालाना कार्ड की फीस – कुछ नहीं
पहले इस्तेमाल में 300 से ज्यादा रिवॉर्ड् प्वाइंट्स मिलेंगे
रिटेल मर्चेंटाइज्ड को दोगुना रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे
PNB Genie ऐप- वन स्टॉप सॉल्युशन
यूटिलिट बिल, रेस्टोरेंट पर एक्सक्लूसिव कैशबैक ऑफर्स
300 से भी ज्यादा मर्चेंट ऑफर्स मिलेंगे

Published - August 26, 2021, 01:06 IST