सेविंग्‍स अकाउंट की ब्याज दरों को लेकर PNB का बड़ा ऐलान

PNB Interest Rates: PNB ने 10 लाख से कम बैलेंस पर ब्याज दर में 0.10% और 10 लाख रुपये या ज्यादा बैलेंस पर 0.05% की कटौती की है.

From October 1, Cheque Books Of These 2 Banks Won't be Valid

PNB ने सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

PNB ने सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

PNB Interest Rates: पिछले कुछ दिनों से प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को लगातार नए-नए ऑफर दे रहे हैं. इन ऑफर्स के तहत बैंक ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं. वहीं कई बैंकों ने प्रोसेसिंग फीस भी पूरी तरह से माफ कर दी है. हालांकि इन सबके बीच पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने कस्‍टमर्स को तगड़ा झटका दिया है. PNB ने सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक की मानें तो अब 10 लाख रुपये से कम बैलेंस पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी (10 बेसिस प्‍वाइंट) और 10 लाख रुपये व उससे ज्यादा बैलेंस पर 0.05 फीसदी (5 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की गई है. PNB के सेविंग्‍स अकाउंट पर नई ब्याज दरें आगामी 1 दिसंबर 2021 से लागू हो जाएंगी.

अब से इतना मिलेगा सेविंग्‍स अकाउंट पर ब्याज

PNB की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक जिन लोगों का बैंक में सेविंग अकाउंट है उन्हें 10 लाख से कम बैलेंस पर अब 2.80 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

वहीं, 10 लाख या उससे ज्यादा के अमाउंट पर 2.85 फीसदी का ब्याज मिलेगा. नई दरें घरेलू और NRI सेविंग्‍स अकाउंट पर मौजूदा और नए दोनों कस्टमर्स के लिए लागू होंगी.

बैंक ने होम और कार लोन की ब्याज दरों में कटौती

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने होम और कार लोन की ब्याज दरों में भी कटौती की है. हाल ही में PNB ने कार लोन के लिए शुरुआती ब्याज दर 6.65 फीसदी और होम लोन के लिए दरें 6.50 फीसदी कर दी है.

बता दें कि PNB घोषणा की थी कि 4 नवंबर को बैंक ने अपनी बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर 6.50 फीसदी कर दिया है. इससे एजुकेशन, होम, कार या पर्सनल लोन जैसे सभी पीएनबी लोन सस्ते हो जाएंगे.

8 नवंबर, 2021 से बैंक 6.65 प्रतिशत पर कार लोन दे रहा है. बैंक की मानें तो  PNB कार लोन पर सबसे कम ब्याज ले रहा है.  इसके अलावा बैंक होम लोन और सस्ता करेगा, जो अब 6.50 प्रतिशत से शुरू होता है.

Published - November 11, 2021, 02:03 IST