RTI से खुलासा हुआ है कि सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बचत खातों में तय न्यूनतम जमा राशि नहीं रखे जाने पर संबंधित ग्राहकों से 170 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. वित वर्ष 2019-20 दौरान बैंक ने इस तरह के चार्जिस से 286.24 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला था.
पीएनबी तिमाही आधार पर औसत न्यूनतम राशि की गणना करता है. हर दिन क्लोजिंग पर खाते में न्यूनतम राशि होनी चाहिए. मध्य प्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रशेखर गौड़ ने बताया कि उन्हें सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत पीएनबी से यह जानकारी मिली है. गौड़ की आरटीआई अर्जी पर पीएनबी की ओर से भेजे गये जवाब में कहा वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 35.46 करोड़, तीसरे क्वार्टर में 48.11 करोड़ और आखिरी तीन महीनों (जनवरी-मार्च) में 86.11 करोड रुपए जुर्माना लिया. जबकी दूसरी तिमाही में बैंक ने कोइ जुर्माना नहीं वसूला.
साथ ही, पीएनबी ने वित्त वर्ष के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क के रूप में 74.28 करोड़ रुपये कमाए. इससे पहले 2019-20 में यह कमाइ 114.08 करोड़ रुपये थी.
बैंक ने कहा कि उसने आईबीए पत्र और सरकारी दिशानिर्देशों के माध्यम से 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क माफ कर दिया.
होम लोन किया सस्ता
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के त्योहारी सीजन ऑफर की घोषणा के एक दिन बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर की घोषणा की. इस ऑफर के तहत PNB ने 50 लाख रुपये से ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 6.60 प्रतिशत कर दिया है. PNB ने कहा कि उन्होंने पहले से ही होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन पर सर्विस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस और डॉक्युमेंटेशन फीस में पूरी तरह छूट दी हुई है. पीएनबी ने एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़े रेपो आधारित लेंडिंग रेट (RLLR) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.55 प्रतिशत कर दिया है.