PNB ग्राहक बस इस ऐप को करें डाउनलोड, घर बैठे हो जाएंगे सभी काम

PNB: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के लिए इस संकट के समय में घर से ही बैंकिंग काम निपटाने की सुविधा दी है.

PNB's Festive Offer: Customers will not have to pay processing fee on any loan

PNB की ओर से ग्राहकों का आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन टॉप-अप ऑफर देने की भी घोषणा की गई है. उसने कहा कि ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

PNB की ओर से ग्राहकों का आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन टॉप-अप ऑफर देने की भी घोषणा की गई है. उसने कहा कि ग्राहक 31 दिसंबर, 2021 तक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

कोरोना काल में ज्‍यादातर सभी लोग डिजिटल ट्रांजेक्‍शन करना ही ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश के कई राज्यों लॉकडाउन लगाए हैं. लोग बैंक जाने से बच रहे हैं. ऐसे में बैंक भी लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं. इसी को देखते हुए देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के लिए इस संकट के समय में घर से ही बैंकिंग काम निपटाने की सुविधा दी है.

बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी

पीएनबी ने PNBOne मोबाइल ऐप को लॉन्च कर बैंक ने बड़ा कदम उठाया है. PNBOne मोबाइल ऐप में एक साथ कई फीचर्स मौजूद हैं. इससे ग्राहकों एक ही प्लेटफॉर्म पर तमाम सुविधाएं मिल जाती हैं. इस सुविधा की वजह से आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ऐप से कर सकते हैं ये काम

PNBOne ऐप की मदद से आप बैंक 24 घंटे जरूरत के हिसाब से लेन-देन संबंधी अपने सारे काम दुनिया के किसी कोने से कर सकते हैं. अपने फोन में मौजूद PNBOne की मदद से आप अपने एटीएम कार्ड को भी मैनेज कर सकते हैं. बैंक के अनुसार, यह मोबाइल ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है. इसमें बायोमेट्रिक के अलावा मोबाइल पिन के सेफ्टी फीचर्स की सुविधा दी गई है.

डेबिट कार्ड को करा सकते हैं लॉक

PNB के मुताबित, आप PNBOne मोबाइल ऐप की मदद से, अस्थायी रूप से अपने डेबिट कार्ड को लॉक कर सकते हैं. इसकी मदद से रिचार्ज, अकाउंट डिटेल्स, UPI सर्विस, मनी ट्रांसफर, पे टू कॉन्टैक्ट, एफडी में निवेश करने जैसी सुविधा उपलब्ध है.

इस तरह से ऐप को करें इस्‍तेमाल

– सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PNBOne ऐप को डाउनलोड करना होगा
– इसके बाद ऐप को शुरू करने के लिए आपको रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा
– इसके लिए आपको ऐप के रजिस्‍ट्रेशन फीचर में जाकर आपको मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा
– फिर PNBOne ऐप में लॉगिन करें. सर्विस पर जाएं. यहां आपको तमाम फिचर्स दिख जाएंगे
– अगर आपको अपना डेबिट कार्ड अस्थाई रूप से लॉक या अनलॉक करना है, तो डेबिट कार्ड पर जाएं. यहां क्विक ऑन/ऑफ पर क्लिक करें
– इस विकल्प का उपयोग कर यूजर अस्थाई रूप से डेबिट कार्ड को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.

Published - May 17, 2021, 01:13 IST