गिरती ब्याज दरों के बावजूद, ज्यादातर भारतीय फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को पसंद करते हैं. इसे अधिक सुरक्षित माना जाता है. हाल ही में तीन बड़े सरकारी और निजी बैंकों, पंजाब नेशन बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और यस बैंक, ने अपने FD पर ब्याज दरों को संशोधित किया है.
RBI पॉलिसी रेट
बीते हफ्ते रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया. ये अभी 4 फीसदी और 3.35 फीसदी हैं.
PNB की दरें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी दरों में बदलाव किया है. इसके तहत, 2 करोड़ रुपए से नीचे के FD पर 2.90 से लेकर 5.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. इस दौरान FD की अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीचे है. सबसे ऊंची दर 5.25 फीसदी, जो पहले से 0.05 फीसदी कम है. यह दर 1 अगस्त से प्रभावी है.
BOI की दर
इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया (BOI) भी 2.85 फीसदी से लेकर 5.05 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसमें भी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक की है.
यस बैंक के रेट
यस बैंक में 3.25 से लेकर 6.50 फीसदी का रिटर्न दिया जा रह है. 6.5 फीसदी की दर सीनियर सिटीजन के लिए है. इसमें भी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक की है. ब्याज की दरें अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग हैं.
सीनियर सिटीजन
PNB और BOI सीनियर सिटीजन के FD पर 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त रिटर्न दे रहे हैं. जबकि यस बैंक 0.50 फीसदी से 0.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
अन्य बैंक
बड़े बैकों की अधिकतम दर 5.6 फीसदी है. यूनियन बैंक इस लिस्ट में पहला है. कैनरा बैंक 5.50 फीसदी इंटरेस्ट दे रहा है. SBI में 5.40 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, जिस पर सीनियर सिटीजन के लिए 0.5 फीसदी अतिरिक्त है.