70 फीसदी महिलाएं उठा चुकी मुद्रा योजना का लाभ, ये है आवेदन का तरीका

PMMY: वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में 11.29 करोड़ से ज्यादा आवेदन हुए हैं. दो साल में 6.41 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया है.

PMMY, MUDRA LOAN, TARUN, SHISHU, KISHORE, LOAN

PMMY: कारोबार खड़ा करना चाहते हैं, लेकिन पूंजी का अभाव है, तो चिंता करने की बात नहीं है. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत आवेदन कर सकते हैं. भारत का कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है,  वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. कारोबार शुरू करने ही नहीं बल्कि मौजूदा कारोबार को बढ़ाने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है. 2015 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना और छोटे कारोबार के जरिये नए रोजगार पैदा करना है. सरकार का मनाना है कि आसानी से लोन मिलने पर बड़े पैमाने पर लोग स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे.

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा तरजीह

तीन तरह के मुद्रा लोन में से तरुण मुद्रा एक कैटेगरी है. इसमें पहले से स्थापित कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए लोन लिया जा सकता है.

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं को बिजनेस में आगे बढ़ाने के लिहाज से ज्यादा तवज्जो दी जाती है. सरकार ने मुद्रा योजना के तहत जो लोन दिया है उसमें आवेदन करने वाली 70% महिलाओं को लोन मिले हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े

PMMY के तहत बीते दो साल में 6.41 लाख करोड़ रुपये कर्ज में दिए हैं. सरकार ने 11.29 करोड़ से ज्यादा आवेदन को वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में यह राशि दी है.

बीते मंगलवार को वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किसानराव कराड ने राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि PMMY के तहत 15.97 लाख करोड़ रुपये के 30 करोड़ से अधिक लोन मंजूर किए जा चुके हैं.

तीन कैटेगरी में लोन दिए जाते हैं

मुद्रा योजना के तहत तीन कैटेगरी में लोन दिए जाते हैं. आवेदन करने वाले लोग शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. हर कैटेगरी के लिए लोन की सीमा अलग रखी गई है.

इस योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. लोन लेने के लिए आपको https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करना होगा.

कैसे करें आवेदन?

-सबसे पहले इसकी वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.

-यहां शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए फॉर्म एक ही है.

-लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें.

-अपनी पासपोर्ट फोटो लगाएं.

-फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.

Published - July 21, 2021, 01:29 IST