प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत बैंक खातों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ पहुंच चुके हैं. योजना के सात साल पूरे होने के मौके पर वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया इन खातों में कुल डिपॉजिट 1.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014, को PMJDY की घोषणा की थी. देश के सभी नागरिकों को वित्तीय व्यवस्था का हिस्सा बनाने के लक्ष्य के साथ 28 अगस्त को योजना लॉन्च की गई थी. नेशन मिशन के जरिए जनता को बैंकिंग, क्रेडिट, इंश्योरेंस, पेंशन जैसी सेवाएं किफायती ढंग से मुहैया कराई जाती हैं.
Today we mark seven years of #PMJanDhan, an initiative that has forever transformed India’s development trajectory. It has ensured financial inclusion and a life of dignity as well as empowerment for countless Indians. Jan Dhan Yojana has also helped further transparency.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2021
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, योजना के तहत 18 अगस्त, 2021, तक 43.04 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. इनमें से 55.47 प्रतिशत (23.87 करोड़) खाताधारक महिलाए हैं. वहीं, 66.69 फीसदी (28.70 करोड़) ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों के वासी हैं.
PMJDY के पहले साल में 17.9 करोड़ खाते खोले गए थे. अब तक खुले कुल खातों में 85.6 पर्सेंट (36.86 करोड़) फिलहाल ऑपरेटिव हैं. प्रति अकाउंट औसत डिपॉजिट 3,398 रुपये का है.
#PMJanDhan has completed 7 years today. Jan Dhan Yojana will go down in history as the landmark decision taken up by the government towards financial inclusion. The scheme has provided bank accounts to millions of underprivileged people.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 28, 2021