पूरा हुए PMJDY के 7 साल, अब तक खोले जा चुके हैं 43 करोड़ जनधन खाते

PMJDY: प्रधानमंत्री जन धन योजना के 7 साल पूरे होने के मौके पर वित्त मंत्रालय ने बताया कि इसके खातों में कुल डिपॉजिट 1.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है

pmjdy completes 7 years, over 43 crore accounts opened till date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014, को PMJDY की घोषणा की थी. देश के सभी नागरिकों को वित्तीय व्यवस्था का हिस्सा बनाने के लक्ष्य के साथ 28 अगस्त को योजना लॉन्च की गई थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014, को PMJDY की घोषणा की थी. देश के सभी नागरिकों को वित्तीय व्यवस्था का हिस्सा बनाने के लक्ष्य के साथ 28 अगस्त को योजना लॉन्च की गई थी

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत बैंक खातों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ पहुंच चुके हैं. योजना के सात साल पूरे होने के मौके पर वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया इन खातों में कुल डिपॉजिट 1.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014, को PMJDY की घोषणा की थी. देश के सभी नागरिकों को वित्तीय व्यवस्था का हिस्सा बनाने के लक्ष्य के साथ 28 अगस्त को योजना लॉन्च की गई थी. नेशन मिशन के जरिए जनता को बैंकिंग, क्रेडिट, इंश्योरेंस, पेंशन जैसी सेवाएं किफायती ढंग से मुहैया कराई जाती हैं.

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, योजना के तहत 18 अगस्त, 2021, तक 43.04 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. इनमें से 55.47 प्रतिशत (23.87 करोड़) खाताधारक महिलाए हैं. वहीं, 66.69 फीसदी (28.70 करोड़) ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों के वासी हैं.

PMJDY के पहले साल में 17.9 करोड़ खाते खोले गए थे. अब तक खुले कुल खातों में 85.6 पर्सेंट (36.86 करोड़) फिलहाल ऑपरेटिव हैं. प्रति अकाउंट औसत डिपॉजिट 3,398 रुपये का है.

Published - August 28, 2021, 03:10 IST