कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के पस्तिया गांव के दो लोगों के अकाउंट में लाखों नहीं बल्कि 900 करोड़ से ज्यादा की राशि आ गई है.
PMEGP: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना केंद्र सरकार द्वारा देश एक बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओ को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा. रोजगार आरम्भ करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें योजनाके तहत आवेदन करना होगा. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति योजनाके तहत लोन लेते हैंं, तो आपको आपके वर्ग के अनुसार लोन की राशि पर सब्सिडी भी दी जाएगी.
योजना में दी जाने वाली सब्सिडी
इस योजना के अंतर्गत ओपन कैटेगरी के बेरोजगार युवाओ को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 15% सब्सिडी दी जाएगी और इसमें आपको 10% पैसा खुद को ही देना होगा.
स्पेशल केटेगरी /ओबीसी (SC, ST, OBC) एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 35% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी विभाग में उद्योग आरम्भ करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी और इसमें आपको 5% पैसा खुद को ही देना होगा. PMEGP Loan Scheme 2021 के तहत आवेदनकर्ता कम से कम 8 वीं पास होना चाहिए.
खाते में पैसे आने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी.
इस योजना के तहत नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह लोन दिया जाएगा. पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन नहीं दिया जाता है.
वह व्यक्ति जिसने किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण लिया हो उसे इस योजना में पहले प्राथमिकता दी जायेगी.
अगर आवेदक को पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा हैं, उस स्थिती में भी वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना का लाभ लेने योग्य नहीं हैं.
इस योजना का लाभ सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था को भी मिलेगा.
PMEGP Loan Scheme के दस्तावेज़
आवेदक का आधार कार्ड
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
PMEGP योजना में आवेदन कैसे करे?
सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Websiteपर जाना होगा . ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा .
इस होम पेज पर आपको PMEGP Option का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा . ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर , आवेदक का नाम , स्टेट, डिस्ट्रिक्ट ,जेंडर , क्वालिफिकेशन, मोबाइल नंबर , ईमेल , पैन कार्ड नंबर , डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस आदि भरनी होंगी .
सभी जानकारी भरने के बाद आपको Save Applicant Data के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और अपने नजदीकी kvic /KVIB या DIC में जमा करें, जिसके तहत आपने ऋण के लिए आवेदन किया है. kvic / dic / kvib द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा एक साक्षात्कार प्रक्रिया होगी.
यदि आपका प्रोजेक्ट चुना जाता है तो यह बैंक को भेज दिया जाएगा, बैंक को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा.
बैंक आवेदन को संसाधित करेगा और वे आपके प्रोजेक्ट स्थान का निरीक्षण करेंगे, बैंक ऋण को मंजूरी देगा. बैंक से बाद में मंजूरी लेगा और kvic / kvib / dic में सबमिट करेगा.
EDP प्रशिक्षण प्राप्त करें, EDP प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को kvic / kvib / dic और बैंक में जमा करना होगा । आपकी सब्सिडी सरकार द्वारा बैंक को भेजी जाएगी.