UK जाने की योजना बना रहा हैं? SBI और ICICI Bank आपके लिए लाए हैं खास ऑफर

भारत में बैठकर इस चालू खाते को कुछ ही मिनटों में खोला जा सकता. इसे UK में जाकर ऑपरेट किया जा सकता है.

SBI, ICICI, SBI offer, ICICI offer, UK, UK trip

SBI अकाउंट के साथ एक फ्री इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी इश्यू करता है. कस्टमर UK पहुंचने के बाद अनलिमिटेड विड्रॉल और डिपॉजिट कर सकते हैं. PC: Pixabay

SBI अकाउंट के साथ एक फ्री इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी इश्यू करता है. कस्टमर UK पहुंचने के बाद अनलिमिटेड विड्रॉल और डिपॉजिट कर सकते हैं. PC: Pixabay

यदि आप UK में माइग्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं या आपके पास ऑनसाइट ऑफर है, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास आपके लिए एक खास फैसिलिटी है. आप भारत में बैठकर UK में एक पर्सनल करंट अकाउंट खोल सकते हैं. यह अकाउंट उन कस्टमर्स के लिए है जो कुछ ही महीनों में UK में सेटल होने वाले हैं. SBI यह सुविधा देने वाला पहला पब्लिक सेक्टर बैंक है. इससे पहले, ICICI बैंक 2019 के अंत से यह सुविधा देने वाला अकेला बैंक था.

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कोई NRI या NRE अकाउंट नहीं है. यह अकाउंट उन लोगों के लिए है जो UK में रहते हैं और UK और भारत दोनों में ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं. ये अकाउंट (ICICI और SBI दोनों के लिए) UK में बेस्ड हैं, भारत में नहीं, लेकिन इन्हें दोनों देशों से खोला जा सकता है. SBI और ICICI के अलावा, कोई दूसरा इंस्टीट्यूशन इन सभी बेनिफिट के साथ पर्सनल करंट अकाउंट ऑफर नहीं करता है.

SBI का ऑफर

SBI ने हाल ही में ट्वीट किया, “योनो SBI UK मोबाइल ऐप के जरिए SBI UK के साथ #नमस्तेUK बैंक अकाउंट खोलें और भारत में मनी ट्रांसफर पर प्रेफरेंशियल रेट सहित कई दूसरे बेनिफिट का फायदा उठाएं.”

यह अकाउंट कुछ ही मिनटों में योनो SBI UK मोबाइल ऐप के जरिए खोला जा सकता है. अकाउंट खोलने वाले व्यक्ति को सभी रेलिवेंट डॉक्युमेंट ऑनलाइन मोड के जरिए जमा करने होंगे और अकाउंट कुछ घंटों के अंदर एक्टिव हो जाएगा.

SBI अकाउंट के फायदे

योनो SBI UK की कई सर्विस और बेनिफिट हैं. जैसे ऑनलाइन नया बैंक अकाउंट खोलना, प्रेफरेंशियल एक्सचेंज रेट पर भारत में पैसे भेजना, UK में पेमेंट करना, कॉन्टेक्ट इन्फॉरमेशन अपडेट करना और कई दूसरे बेनिफिट. ऐप के जरिए कस्टमर SBI UK और SBI इंडिया दोनों अकाउंट देख सकते हैं.

इसके अलावा, कस्टमर्स UK पहुंचने से पहले €5000 तक डिपॉजिट कर सकते हैं और प्रेफरेंशियल एक्सचेंज रेट के साथ भारत में फ्री मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.

SBI अकाउंट के साथ एक फ्री इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी इश्यू करता है. कस्टमर UK पहुंचने के बाद अनलिमिटेड विड्रॉल और डिपॉजिट कर सकते हैं. यह सर्विस केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है जो लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत से UK में माइग्रेट कर रहे हैं. टूरिस्ट वीजा होल्डर्स को ये सुविधा नहीं मिल सकती.

ICICI ऑफर

ICICI बैंक की सहायक कंपनी ICICI बैंक UK PLC ने नवंबर 2019 में बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके एक डिजिटल अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू करने की घोषणा की. यह UK में किसी भारतीय बैंक द्वारा ये अपनी तरह की पहली सर्विस थी और ICICI बैंक ने भारतीयों को UK में एक पर्सनल करंट अकाउंट खोलने में सक्षम बनाया. किसी को बस ICICI Bank UK iMobile’ डाउनलोड करने की जरूरत है और फिर उसके माध्यम से सभी KYC डिटेल भरी जा सकती हैं. इससे अकाउंट तुरंत एक्टिव हो
जाएगा. आधे घंटे के अंदर बैंक कस्टमर्स को SBI की तरह ही ट्रांजेक्शन शुरू करने की परमिशन देता है.

ICICI अकाउंट के फीचर

इस अकाउंट के जरिए कस्टमर भारत या UK में फ्री कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसकी हर दिन की ट्रांजेक्शन लिमिट 2 लाख रुपये है. कस्टमर UK पहुंचने के बाद अनलिमिटेड विड्रॉल और डिपॉजिट कर सकते हैं. पासपोर्ट और वीजा डिटेल के पहले पेज के साथ पैन, आधार और कुछ दूसरी डिटेल सबमिट करनी होंगी. पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज, चोरी या कार्ड लॉस कवरेज और कई अन्य सुविधाएं इस UK स्पेशल अकाउंट के साथ जोड़ दी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक UK में ICICI बैंक के करीब 25,000 कस्टमर हैं.

Published - September 1, 2021, 02:05 IST