अपने सपनों का महल हर कोई बनाना चाहता है. लेकिन हर किसी के पास इन सपने को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता है. ऐसे में होम लोन (Home Loan) उनकी मदद करता है. अभी देश में होम लोन की दर एक दशक के न्यूनतम स्तर पर है. इस समय घर खरीदना फायदे का सौदा है. सस्ते होम लोन के साथ-साथ डेवलपर्स भी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह की रियायत दे रहे हैं. ऐसे में आपके पास अपने सपनों का घर बनाने का अच्छा मौका है. यहां हम ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जहां होम लोन की दर सबसे कम है..
SBI होम लोन
देश का सबसे बड़ा बैंक State Bank Of India (SBI) बेहद सस्ती दर पर अपने ग्राहकों को होम लोन की सुविधा दे रहा है. इसके साथ ही होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी पूरी तरह से फ्री है. SBI महिलाओं को होम लोन पर ब्याज में कुछ अतिरिक्त छूट भी प्रदान करता है. SBI केवल 6.70 फीसद ब्याज पर क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन प्रदान करता है, चाहे लोन की रकम कुछ भी हो.
एचडीएफसी दे रहा यह ऑफर
फेस्टिव सीजन के मद्देनजर एचडीएफसी ने होम लोन की दरों में कटौती की है. बैंक ने ग्राहकों को 6.70 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन देने का एलान किया है. ये ब्याज दरें 20 सितंबर 2021 से लागू हैं, जो 31 अक्तूबर 2021 तक रहेंगी.
LIC HF ने भी घटाईं ब्याज दरें
अपना घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने भी ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने होम लोन के लिए ब्याज दर 6.66 फीसदी कर दी है, लेकिन यह दर 50 लाख से दो करोड़ रुपये तक का होम लोन लेने वालों पर ही लागू होगी.
यस बैंक से भी ले सकते हैं लोन
होम लोन लेने वालों के लिए यस बैंक भी अच्छा विकल्प हो सकता है. दरअसल, यस बैंक ने फेस्टिव सीजन के मद्देनजर होम लोन की ब्याज दरों में कमी की है. इसके तहत बैंक 6.7 फीसदी की दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है.
Bank Of Baroda होम लोन
सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, Bank of Baroda ने 7 अक्टूबर, 2021 को अपने होम लोन की दरों में 0.25 फीसद की कटौती की थी और इसे 6.75 फीसद से 6.50 फीसद तक करने की घोषणा की थी.
Bank Of India
सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक Bank Of India ने होम लोन पर ब्याज दरों में 35 बेसिस पॉइंट के कटौती की घोषणा की है. इस कटौती के साथ होम लोन पर ब्याज दर पहले 6.85 फीसद के मुकाबले 6.50 फीसद की हो गई हैं.
कोटक महिंद्रा ने ब्याज दरों में की इतनी कमी
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाकर 6.65 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दी है.