Photo On ATM: बैंक खाताधारकों को अकाउंट खुलवाने पर चेक बुक, पास बुक और डेबिट कार्ड दिया जाता है. डेबिट कार्ड के जरिए हम कभी भी एटीएम में जाकर कैश निकाल सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने डेबिट कार्ड में अपनी खुद की तस्वीर भी प्रिंट करवा सकते हैं? आजकल कुछ बैंक डेबिट कार्ड के पूरे हिस्से पर फोटो छपवाने का भी विकल्प दे रहे हैं. निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंक यह सुविधा दे रहे हैं. इसमें आप अपनी पसंद की फोटो या डिजाइन वाली फोटो छपा डेबिट कार्ड ले सकते हैं.
200 से भी ज्यादा डिजाइन के कलेक्शन
देश के ज्यादातर बड़े बैंक ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं. ICICI बैंक के पास 200 से भी ज्यादा डिजाइन के कलेक्शन हैं, जिसमें आप अपनी पसंद चुन सकते हैं.
इन कार्ड्स पर कई तरह के खास फायदे भी मिलते हैं. इसमें ज्वाइनिंग बेनिफिट के तौर पर कस्मटर को काया गिफ्ट वाउचर, कैब रेंटल वाउचर, मिनिमम खर्च करने पर सेंट्रल वाउचर मिलते हैं.
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कार्ड पर फिलहाल कॉम्पलिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल खरीदने पर जीरो सरचार्ज, डेबिट कार्ड से खरीदारी पर पेबैक प्वाइंट्स, कॉम्पलिमेंटरी इंश्योरेंस कवर, जीरो लाइबिलिटी प्रोटेक्शन आदि का फायदा दिया जा रहा है.
देनी होती है फीस
ICICI बैंक ने ऐसे कार्ड्स को एक्सप्रेशंस डेबिट कार्ड नाम दिया है. कस्टमर को ज्वाइनिंग फीस के तौर पर 499 रुपये+18%जीएसटी देनी होती है और वहींं दूसरे साल से एनुअल फीस के तौर पर 499 रुपये+18% जीएसटी देना होता है.
इस तरह के एक और कैटेगरी का कार्ड है एक्सप्रेशंस कोरल डेबिट कार्ड. इसके लिए ज्वाइनिंग फीस 799 रुपये+18% जीएसटी देनी होती है. इसके बाद दूसरे साल से फिर एनुअल फीस के तौर पर 799 रुपये+18% जीएसटी देनी होती है.
SBI का कार्ड
बात करें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रॉसेस की तो इसके लिए ग्राहक को स्टेट बैंक की sbiINTOUCH ब्रांच में के जरिए खाता खुलावाना होगा. देश के 143 से ज्यादा जिलों में स्टेट बैक की ऐसी 257 शाखाएं हैं.
इन शाखाओं में जाकर आप ‘AOK’ कियोस्क के जरिये मिनटों में अपना बैंक खाता खोल सकते हैं. इसके साथ ही फोटो वाले डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म भरते वक्त आपको फोटो वाले डेबिट कार्ड के विकल्प को चुनना होगा.
यहां आपके लिए कैश डिपोजिट मशीन और चेक डिपोजिट मशीन जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. यहीं आपके लिए DCPK कियोस्क भी लगा हुआ है. इस कियोस्क के बूते आप अपना फोटो वाला डेबिट कार्ड कुछ मिनटों के अंदर हासिल कर सकते हैं.