UPI ट्रांजैक्शंस में जून माह में PhonePe रहा सबसे आगे

UPI ट्रांजैक्शंस के मामले में Phone Pay ऐप 46% बाजार हिस्सेदारी के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर आ गई है. यह पिछले महीने से 1 फीसदी ज्यादा है.

Big blow to PhonePe users, UPI payment will have to be expensive

PhonePe ने यह भी कहा है कि जो यूजर्स एप के जरिए क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करते हैं उन्हें भी एक प्रोसेसिंग फी देनी होगी

PhonePe ने यह भी कहा है कि जो यूजर्स एप के जरिए क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करते हैं उन्हें भी एक प्रोसेसिंग फी देनी होगी

वॉलमार्ट (Walmart) की स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) की भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) बाजार में बादशाहत कायम है. आंकड़ो के अनुसार जून महीने में 129 करोड़ PhonePe यूजर्स ने UPI ट्रांजेक्शन किया है. इसके साथ ही Phone Pay ऐप 46 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सूची में सबसे ऊपर आ गई है. यह पिछले महीने से एक प्रतिशत ज्यादा है.

30% के दायरे में लानी होगी बाजार हिस्सेदारी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बाजार के सभी खिलाड़ियों को UPI ट्रांजेक्शन बाजार में अपनी हिस्सेदारी को 30% से कम करने के लिए कहा है. 30% की सीमा की गणना 1 जनवरी से, कंपनी द्वारा पिछले तीन महीनों के दौरान UPI पर कुल ट्रांजेक्शन को ध्यान में रखते हुए रोलिंग आधार पर की जा रही है. मार्केट कैप मानदंडों का पालन करने के लिए खिलाड़ियों के पास दिसंबर 2023 तक का समय है.

भुगतान सेवाओं पर किसी भी कंपनी के दबदबे या एकाधिकार को रोकने के लिए केंद्रीय बैंक ने यह नियम बनाया है. इसके साथ ही उसने कहा है कि कोई भी कंपनी अगर इस अधिकतम सीमा का उल्लंघन करेगी, तो उसके खिलाफ दंडात्‍मक कार्रवाई की जाएगी.

जून में बढ़ा UPI ट्रांजैक्शन

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने जून के UPI ट्रांजेक्शन आंकड़ों को जारी किया है. इन आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल और मई महीने में UPI लेनदेन में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन जून महीने में इसमें तेजी आई है. इसमें वॉल्यूम और वैल्यू दोनों ही मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.

इस इंस्टैंट फंड-ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के ज़रिए जून में 5.47 लाख करोड़ रुपये के कुल-मिलाकर 280 करोड़ लेनदेन हुए हैं. इसके अंतर्गत पीयर-टू-पीयर 155 करोड़ लेनदेन और पीयर-टू-मर्चेंट 126 करोड़ लेनदेन शामिल है. इन आंकड़ों के अनुसार Google Pay दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है.

जून महीने में Google Pay ऐप के ज़रिए 2,07,288 करोड़ रुपये के लगभग 97 करोड़ लेनदेन हुए हैं. जून में Google Pay का मार्केट शेयर 34.63% रहा, जो मई में 34.67% था. इसमें 0.04 फीसदी की गिरावट हुई है.

इसी तरह, Paytm Payments Bank 44,981 करोड़ रुपये के लगभग 38 करोड़ लेनदेन के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

इसके अलावा, Amazon Pay ऐप के यूजर्स ने जून में 4,815 करोड़ रुपये के लगभग 513 लाख लेनदेन किए. इसके साथ ही सरकार के स्वामित्व वाले BHIM ऐप के ज़रिए 7,320 करोड़ रुपये के 228 लाख ट्रांजेक्शन किए गए.

एक्सिस और यस बैंक को भी बढ़त

NPCI के अनुसार, बैंक के स्वामित्व वाले दो ऐप – Axis Bank ऐप और Yes Bank ऐप – के आकंड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है. जून महीने में Axis Bank ऐप के ज़रिए 619 लाख लेनदेन (857.05 करोड़ रुपए) और Yes Bank ऐप के ज़रिए 247 लाख (5,227.04 करोड़ रुपए) लेनदेन किए गए.

इसके पहले, 2021-22 के पहले दो महीनों में UPI के ज़रिए डिजिटल पेमेंट में होने वाली लगातार गिरावट ने चिंता बढ़ा दी थी. महामारी की दूसरी लहर ने आर्थिक गतिविधियों को बुरी तरह प्रभावित किया था. इसकी वजह से 2021-22 के पहले दो महीनों में डिजिटल लेनदेन में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन जून में इसमें रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.

मई में, UPI यूजर्स ने कुल मिलाकर लगभग 254 करोड़ ट्रांजेक्शन किया था, जो कि कुल 4.91 लाख करोड़ रुपये के थे. इसी तरह, अप्रैल माह में 264.1 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए, जो कि कुल 4.94 लाख करोड़ रुपये के थे.

NPCI के मुताबिक मार्च में 5.05 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जिसके तहत कुल मिलाकर 273.2 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन किए गए.

Published - July 10, 2021, 12:44 IST