ऑनलाइन बैंकिंग के दौर में लोन लेना काफी आसान हो गया है. बैंक खुद अपने ग्राहकों को सस्ती दर पर लोन ऑफर करते हैं. सबसे ज्यादा पर्सनल लोन (Personal Loan) का आफर दिया जाता है. इसके लिए बार-बार बैंकों के लोन डिपार्टमेंट से फोन कॉल्स आते हैं. दरअसल, हर बैंक का पर्सनल लोन को लेकर टारगेट होता है. इसे पूरा करने के लिए यह आपको अपनी शर्तों पर लोन ऑफर करते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी पर्सनल लोन का ऑफर मिलने पर बैंक से सवाल किए हैं? आप जानते भी हैं कि बैंक से कौन से सवाल पूछने चाहिए. सवाल पूछने से आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपको इस बैंक से पर्सनल लोन लेना भी चाहिए या नहीं? अगर आप लोन लेने का फैसला करते हैं तो प्रोसेसिंग फीस और इंटरेस्ट रेट के मोर्चे पर आपको फायदा होगा?
बैंक से पूछें किस तरह का है ऑफर? आम तौर पर पर्सनल लोन (Personal Loan) का ऑफर दो तरह का होता है. पहला ऑफर, जिसमें आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. इसके अलावा आपको सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी देनी होती है. अगर आपके पास बैंक से पर्सनल लोन का ऑफर आया है तो बैंक से पूछना चाहिए कि यह किस तरह का ऑफर है. इस ऑफर में पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी या नहीं. कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे.
ऑनलाइन बैकिंग ऑफर वहीं, दूसरे ऑफर में बैंक आपको ऑनलाइन बैकिंग के जरिए 10 मिनट में पर्सनल लोन (Personal Loan) देने का दावा करते हैं. सीधे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस तरह के ऑफर में आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है. इसमें किसी तरह का डॉक्यूमेंटेशन भी नहीं होता. आम तौर पर बैंक इस तरह का ऑफर अपने अकाउंट होल्डर्स को ही देते हैं.
ये भी पढ़ें: SBI का 42 करोड़ अकाउंट होल्डर्स के लिए अलर्ट! FD के नाम पर खाते से पैसे चुरा रहे हैं हैकर्स
इंटरेस्ट पर छूट मिलेगी या नहीं? आपको बैंक से पूछना चाहिए कि बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) का ऑफर दे रहा है तो लोन पर कितना ब्याज लगेगा. आमतौर पर बैंक 12 फीसदी से 36 फीसदी तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करते हैं. यह इंटरेस्ट रेट की सैलरी या इनकम और कंपनी की प्रोफाइल पर निर्भर करता है. आप इंटरेस्ट रेट पर बैंक से मोलभाव भी कर सकते हैं. वहीं, आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको कम इंटरेस्ट रेट पर भी होम लोन दे सकता है. इसके अलावा आपको प्री पेमेंट और प्री क्लोजर की शर्तों के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए.
कितनी होगी आपकी EMI? ऑफर पर आपको यह भी क्लियर कर लेना चाहिए कि अगर आप 2 लाख रुपए रकम का पर्सनल लोन (Personal Loan) लेते हैं तो आपकी मंथली EMI कितनी होगी. आपकी EMI इस बात पर निर्भर करेगी कि आप लोन कितने समय के लिए लेंगे. इससे आपको यह पता लग जाएगा कि आप कितनी EMI हर माह आसानी से चुका सकेंगे. इससे आपको अपने फाइनेंस को मैनेज करने में आसानी होगी.
पहले से पर्सनल लोन चल रहा है तो क्या? अगर आपका किसी बैंक में पहले से पर्सनल लोन चल रहा है और आपको उसी बैंक से और पर्सनल लोन का ऑफर (Personal Loan offer) आता है तो आपको बैंक कर्मी ये यह बात क्लियर कर लेनी चाहिए कि अगर मैं नया पर्सनल लोन लेता हूं तो पहले से चल रहे पर्सनल लोन का क्या होगा. आम तौर पर इस तरह के मामलों में बैंक आपके कहने पर नया लोन पुराने लोन अकाउंट पर ही मंजूर कर देते हैं और आपकी सुविधानुसार EMI तय कर देते हैं. पुराने लोन अकाउंट पर ही टॉपअप लेने पर आपके लिए इंटरेस्ट रेट भी कम हो जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।