पेमेंट्स बैंक की मांग, ग्राहकों के खातों में जमा की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हो, ये है वजह

सरकार ने 2020 में नया नियम बनाया था कि किसी बैंक के डूबने के बाद ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक की रकम दी जाएगी. उसी के आधार पर बैंक यह मांग कर रहे हैं.

Digital Banking

आम तौर पर घोटालेबाज किसी के खाते को हैक कर लेते हैं और ऐसा फर्जी मैसेज भेजते हैं तो वास्तविक लगता है. ऐसे में ग्राहक को सावधान और जागरुक रहने की जरूरत है.

आम तौर पर घोटालेबाज किसी के खाते को हैक कर लेते हैं और ऐसा फर्जी मैसेज भेजते हैं तो वास्तविक लगता है. ऐसे में ग्राहक को सावधान और जागरुक रहने की जरूरत है.

पेमेंट्स बैंक (PBs) की डिमांड है कि RBI हर दिन के अंत में ग्राहकों के लिए अपने खातों में जो 2 लाख रुपये का बैलेंस मेंटेन करने की शर्त है उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया जाए. इसे तकनीकी भाषा में ‘मैक्सिमम एंड ऑफ द डे बैलेंस’ कहा जाता है. सरकार ने 2020 में नया नियम बनाया था कि किसी बैंक के डूबने के बाद ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक की रकम दी जाएगी. उसी डिपॉजिट इंश्योरेंस के आधार पर बैंक ये मांग कर रहे हैं.

पेमेंट बैंक के नुमाइंदों का मानना है कि जब सरकार ने डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत बैंकों में जमा राशि पर इंश्योरेंस कवर को 5 गुना तक बढ़ा दिया है तो पेमेंट बैंक में जमा पैसे की लिमिट भी बढ़ाई जानी चाहिए.

हालांकि, 4 फरवरी 2020 को RBI ने इंश्योरेंस कवर बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया जबकि मैक्सिमम बैलेंस नहीं बढ़ाया. इसीलिए, पेटीएम, फोनपे, मोबिकविक जैसे पेमेंट्स बैंक मैक्सिमम लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की मांग कर रहे हैं.

अभी सरकार ने इसके लिए संसद में एक कानून भी पास किया है. DICGC के तहत बैकों में सेविंग्स, फिक्स्ड, करंट और रिकरिंग डिपॉजिट पर 5 लाख रुपये तक का कवर मिलता है.

RBI ने इससे पहले 7 अप्रैल को पेमेंट्स बैंक होल्डर्स के खातों में अधिकतम रकम की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी थी. पेमेंट्स बैंक तब भी इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की मांग कर रहे थे.

ज्यादातर पेमेंट्स बैंक किसी पार्टनर बैंक से जुड़े होते हैं. अगर किसी के पेमेंट बैंक खाता में दिन के अंत तक 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम रहती है तो बैंक उसे पार्टनर बैंक के खाता में ट्रांसफर कर देता है.

लेकिन, अब पेमेंट्स बैंक चाहते हैं कि दिन के अंत में जब खातों में 5 लाख रुपये से ज्यादा रकम आए तब ही उन्हें ट्रांसफर करना पड़े.

RBI की तरफ से जारी पेमेंट्स बैंक लाइसेंसिंग गाइडलाइंस के मुताबिक, पेमेंट बैंक अभी किसी एक ग्राहक के खाते में 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम नहीं रख सकते हैं.

पेमेंट बैंकों का मानना है कि अभी अर्थव्यवस्था के जो हालात हैं, उसे देखते हुए पेमेंट बैंक में जमा राशि की लिमिट को बढ़ाना अभी सबसे उपयुक्त होगा.

जब डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर को बढ़ा दिया गया है तो जमा पैसे की सुरक्षा को लेकर भी कोई खतरा नहीं है. ऐसे में पेमेंट बैंक की लिमिट को 5 लाख किया जाना सही रहेगा.

इससे व्यापारी-कारोबारी को बिजनेस आदि में भी पेमेंट करने में आसानी होगी. मोबाइल ऐप जैसी सुविधा से भी बड़ी-बड़ी डीलिंग की जा सकेगी.

Published - September 6, 2021, 02:43 IST