इस बैंक में FD खुलवाएं और मेडिकल बिल, OPD के खर्च से बेफिक्र हो जाएं, तगड़ा ब्याज भी मिलेगा

जमा के आधार पर 7 तरह के FD स्लैब हैं. यदि किसी ने 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का FD किया है तो वह साल में 4 बार फ्री टेली-कंसल्टेशन का लाभ ले सकता है.

FD, fixed deposit, interest rate, OPD, Free opd, medical bill

image: DCB bank, DCB के मुताबिक कोई वयस्क 4 FD खाते खोल सकता है.

image: DCB bank, DCB के मुताबिक कोई वयस्क 4 FD खाते खोल सकता है.

DCB Bank Fixed Deposit Offer: कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सबसे बड़ी चिताओं में दो चिंताएं अहम हैं, पहला मेडीकल खर्च और दूसरा, गिरती ब्जाय दरें. इस बीच DCB ने ऐसा उत्पाद पेश किया है जो इन दोनों चिंताओं को ध्यान में रखता है. निजी क्षेत्र का यह बैंक हेल्थ प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पेश कर रहा है.

हेल्थ बेनेफिट
इस स्कीम के तहत, प्राइमरी होल्डर को मुफ्त में टेली-कंसल्टेशन की सुविधा दी जा रही है. साथ ही कुछ चुनिंदा अस्पतालों में फ्री ओपीडी की भी सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा, इस स्कीम में फार्मेसी बिल रिइमबर्समेंट और आसीमित आपात सेवाएं भी शामिल हैं. कोई प्रायमरी होल्डर 4 DCB हेल्थ स्कीम प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट खोल सकता है.

जमा पर आधारित इसमें 7 तरह के FD स्लैब हैं. यदि किसी ने 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का FD किया है तो वह साल में चार बार फ्री टेली-कंसल्टेशन का लाभ ले सकता है. यदि यह जमा 1 से 3 लाख रुपए तक की है तो, 8 टेली-कंसल्टेशन और 2 ओपीडी सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.

इसी तरह यदि FD राशि 5 लाख रुपए तक है तो 10 टेली-कंसल्टेशन और 2 OPD सेवाएं मुफ्त में दी जाएंगी. साथ ही 500 रुपए तक का फार्मेसी बिल रिइमबर्स किया जाएगा.

10 लाख रुपए तक के FD के लिए 10 फ्री टेली-कंसल्टेशन, 4 फ्री-OPD और 1000 तक फार्मेसी बिल रिइमबर्स किया जाएगा. इसके अलावा आपको साल भर अनलिमिटेड एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

15 लाख रुपए तक के FD के लिए 10 फ्री टेली-कंसल्टेशन, 6 फ्री-ओपीडी और 1500 तक फार्मेसी बिल रिइमबर्स किया जाएगा. इसके अलावा आपको साल भर अनलिमिटेड एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

यदि कोई 15 से 25 लाख रुपए तक का FD कराता है तो उसे 8 फ्री टेली-कंसल्टेशन, 8 फ्री-OPD मिलेगा और 2000 तक फार्मेसी बिल रिइमबर्स किया जाएगा. साथ ही साल भर अनलिमिटेड एम्बुलेंस सेवा दी जाएगी. मेडिकल बेनेफिट के बैंक ने ICICI Lombard के साथ टाई-अप किया है.

बैंकिंग सुविधाएं
इस खाते को 700 दिनों तक के लिए खोला जा सकता है. DCB Bank 6 से 12 महीने के FD पर 5.7% का ब्याज दे रहा है. जबकि 12 से 15 महीने के यह दर 5.8% है.

15 महीने से 700 दिनों के एफडी पर 6.4 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज प्राप्त होगा.

Published - August 5, 2021, 06:23 IST