आयोग ने इसके लिए ‘डिजिटल बैंक (Digital Bank) भारत के लिए लाइसेंसिंग और नियामकीय व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव’ शीर्षक से जारी एक परिचर्चा पत्र में यह प्रस्ताव किया है
बैंक खाता खोलने के लिए आपको हमेशा बैंक जाने की जरूरत नहीं है. कई बैंक अब आपको अपने घर या ऑफिस में आराम से बैठकर डिजिटल खाता (Digital Account) खोलने की सुविधा देते हैं. बैंक की शाखा जाए बिना आपके स्मार्टफोन पर एक ऐप के माध्यम से डिजिटल खाता खोला जा सकता है और सामान्य बैंक की ही तरह आप कभी भी और कहीं भी लेन-देन कर सकते हैं.
आपको बस पैन (PAN) और आधार संख्या (Aadhaar Number) का उपयोग करके अपने KYC औपचारिकताओं को पूरा करना होता है. कई बैंक डिजिटल बचत खाते (Digital Savings Account) की पेशकश कर रहे हैं जैसे डीबीएस बैंक (DBS Bank) का डिजीबैंक, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का ‘811’ और आरबीएल (RBL Bank) का डिजिटल बचत खाता.
डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के फीचर्स
न्यूनतम बैलेंस: मिनिमम बैलेंस यानि न्यूनतम राशि की सीमा हर बैंक में अलग-अलग हो सकती है. जबकि कई बैंकों में किसी भी न्यूनतम राशि की सीमा नहीं होती है, कुछ बैंक आपको मामूली मिनिमम बैलेंस रखने के लिए कहते हैं. कोटक 811 एक शून्य बैलेंस डिजिटल बैंक खाता (Digital Account) है. आरबीएल (RBL) के लिए आपको अपने खाते में 5000 रुपये का औसत बैलेंस रखना होगा. हालांकि, अगर आप एक एसआईपी (SIP) शुरू करते हैं या 2,000 रुपये या उससे अधिक की आवर्ती जमा (Recurring Deposit) करते हैं, तो आपको औसत बैलेंस की बाध्यता छूट मिल सकती है.
ब्याज दर: डिजिटल बैंक खाताधारक (Digital Account Holder) बैंक की साधारण शाखाओं के ग्राहकों की तरह ही ब्याज दर का आनंद लेते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक अर्थात आरबीआई के नियमों के अनुसार, डिजिटल बचत खातों पर ब्याज की गणना प्रत्येक कार्य दिवस के अंत में शेष धन के आधार पर की जाती है। साथ ही तिमाही आधार पर ब्याज मिलता है। इस पर विचार करें: कोटक महिंद्रा बैंक के 811 बैंक और डिजी क बचत खाते में 4 फीसदी दर से ब्याज सालाना मिलता है. इसी तरह, एक लाख रुपये के प्रारंभिक रकम पर, आरबीएल बैंक 3 से 5 करोड़ रुपये के बीच की राशि पर 4.75% से 6.50% की ब्याज दर देता है।
निकासी: डिजिटल बैंकिंग (Digital Account) चुनने से पहले, निकासी की संख्या के बारे में भी जांच कर लें. आम तौर पर दूसरे बैंकों के एटीएम (ATM) से लेनदेन पर छठवें ट्रांजैक्शन से चार्ज वसूला जाता है. कुछ में, इस प्रकार की कोई बाध्यता नहीं हैं. उदाहरण के लिए, आरबीएल वेबसाइट (RBL Bank) के अनुसार एटीएम निकासी की संख्या की कोई सीमा नहीं है. आप हर महीने अपनी इच्छानुसार राशि निकाल सकते हैं.
वर्चुअल डेबिट कार्ड: आप वर्चुअल डेबिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिसका उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग, बिजनेस ट्रांजैक्शन पर भुगतान या बिलों का पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है.
डिजिटल बचत खाते (Digital Account) के साथ, कॉन्टैक्टलेस यानि घर बैठे बैंकिंग की सारी सर्विसेस का फायदा उठा पाएंगे और भविष्य में ये और प्रबल होगा.