Online Fund Transfer: घर बैठे पैसे ट्रांसफर करने के ये हैं तरीके, जानिए आपके लिए कौन सा है बेहतर

Online Fund Transfer: NEFT की मदद से आप 1 रुपये से लेकर अपने बैंक की अपर लिमिट तक पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

SBI

image: pixabayए ये पहली बार नहीं है कि एसबीआई पहली बार किसी सेवा को बंद कर रहा है. इससे पहले भी बैंक ने कई बार इन सेवाओं को बंद किया गया था.

image: pixabayए ये पहली बार नहीं है कि एसबीआई पहली बार किसी सेवा को बंद कर रहा है. इससे पहले भी बैंक ने कई बार इन सेवाओं को बंद किया गया था.

डिजिटल ट्रांजैक्शंस में गुजरे वक्त में काफी इजाफा हुआ है. लोग अब घर बैठे पैसे ट्रांसफर करते हैं. अपने खाते से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के तीन तरीके हैं. ये हैं NEFT, RTGS और IMPS. यहां हम आपको अपने खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के इन्हीं तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं.

NEFT क्या होता है?

NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर. इसकी मदद से आप 1 रुपये से लेकर आपके बैंक की अपर लिमिट जितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. सभी बैंकों की अलग-अलग लिमिट हैं. जैसे, SBI के खाते से ऑनलाइन 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं.

HDFC बैंक में ये लिमिट 50 लाख रुपये है. NEFT से आप 24/7 पैसे भेज सकते हैं. जिसका कोइ चार्ज नहीं लगता है. चार्ज सिर्फ ब्रांच से लगेगा जो बैंकों के हिसाब से अलग-अलग है.

RTGS क्या होता है?

RTGS यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट. इसकी मदद से भी आप पैसे Transfer कर सकते हैं. इसकी मदद से आप जिस समय पैसे भेजते हैं उसी समय पैसे दूसरे अकाउंट में पहुंच जाते हैं. इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये भेजने होते हैं. अगर आप इससे कम पैसे भेजते हैं तो RTGS नहीं होगा. चार्ज की बात करें तो चार्ज सिर्फ ब्रांच से लगेगा जो बैंको के हिसाब से अलग अलग है. टाइमिंग पर नजर करें तो आप सुबह 7 से शाम को 6 बजे तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

IMPS क्या होता है?

IMPS का फुल फॉर्म है इमीडिएट पेमेंट सर्विस. इसके जरिए आप कहीं से भी अपने मोबाइल फोन या Computer-internet के जरिये कभी भी Fund transfer कर सकते हैं. RTGS और NEFT की तरह इसमें आपको समय का इंतजार नहीं करना पड़ता है.

इस सर्विस में आप मिनिमम 1 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक बेनेफिशियरी के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन, इसमें आपको कुछ चार्ज चुकाना पड़ सकता है. जो बैंक अपने हिसाब से तय करते हैं. IMPS देखा जाए तो NEFT और RTGS से कई गुना बेहतर है.

कौन-सा तरीका अच्छा

NEFT, RTGS और IMPS तीनों ही अपनी जगह अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. IMPS पेमेंट मोड में रियल टाइम के आधार पर पैसों का हस्तांतरण जल्द हो जाता है. यह 2 लाख रुपये तक और छोटे मूल्य के ऑनलाइन लेनदेन के लिए उपयुक्त है.

अगर आप ज्यादा पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप RTGS कर सकते हैं. जबकि NEFT सुविधा इंस्टेंट और रियल टाइम पर आधारित नहीं है. यदि लाभार्थी को तुरंत राशि की आवश्यकता नहीं है तो फंड ट्रांसफर करने के लिए इस पेमेंट मोड का उपयोग कर सकते हैं.

Published - June 18, 2021, 01:36 IST