महामारी में राहत देने को देश का सबसे बड़ा बैंक SBI ग्राहकों के लिए लाया ये शानदार सुविधा, अभी देखें

Online Account Transfer: SBI खाते को निकटतम शाखा में (Online Transfer Account) स्थानांतरित करने की ऑनलाइन सुविधा मुहैया करा रहा है.

SBI, DOOR STEP SERVICE, BANKING, STATE BANK OF INDIA, TOLL FREE NUMBERS

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

कोविड-19 की दूसरी लहर से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. इसको देखते हुए देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खाते को निकटतम शाखा में (Online Transfer Account) स्थानांतरित करने की ऑनलाइन सुविधा मुहैया करा रहा है.

पहले इसके लिए शाखा में जाने और आवेदन करने की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब इसे ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग या योनो ऐप के जरिए एक मिनट में किया जा सकता है.

ये है प्रक्रिया

-SBI इंटरनेट बैंकिंग onlinesbi.com खोलें

-लॉगिन बटन को दबाने से पहले अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.

– डैशबोर्ड में E-services के विकल्प पर क्लिक करें.

-नए पेज पर Transfer savings account option पर क्लिक करें.

-इसके बाद नए पेज पर एक फॉर्म खुलेगा. अपना खाता नंबर चुनें, जिसे आप स्थानांतरित करना चाहते हैं.

– एसबीआई का ब्रांच कोड डालें जहां आप अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं और फिर Get Branch Name बटन पर क्लिक करें.

-फॉर्म के निचले भाग पर ‘I accept terms and conditions’ पर क्लिक करें और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.

-नए पेज खुलने पर आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण की जांच करें और कन्‍फर्म बटन पर क्लिक करें

– अब आपको एसएमएस के जरिए अपने फोन में एक ओटीपी मिलेगा. इस ओटीपी को दर्ज करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें.

-अब आपका अनुरोध सबमिट हो गया है. आपके खाते में नई SBI शाखा में स्थानांतरित होने के लिए सात वर्किंग डेज की प्रतीक्षा करें.

YONO ऐप के जरिए

-SBI YONO मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें और सर्विसेज पर टैप करें.

– इसके बाद सेविंग अकाउंट ऑप्शन पर टैप करके ओपन करें.

-अगली स्क्रीन में अपना खाता नंबर चुनें, अपना नया शाखा कोड दर्ज करें और इसे टैप करें.

– अब आप नई शाखा का नाम देख सकते हैं. इसका चयन करें.

-अगली स्क्रीन में अपना रिक्‍वेस्‍ट सब्मिट करें.

देखें स्‍टेटस

ऑनलाइन रिक्‍वेस्‍ट सब्मिट करने के बाद आपका खाता 7 कार्य दिवसों के भीतर नई शाखा में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. IFSC को भी बदला जाएगा.

यह जानने के लिए कि क्या परिवर्तन किए गए हैं, 7 दिनों के बाद नेट बेकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO में लॉग इन करें और स्थिति जांचें.

Published - May 8, 2021, 05:39 IST