अपनी सैलरी (Salary) या पेंशन के लिए अब आपको सोमवार या वर्किंग डे का इंतजार नहीं करना होगा. बैंक में छुट्टी वाले दिन भी आपके खाते में सैलरी (Salary) या पेंशन की रकम जमा हो सकेगी. यह नियम अगस्त से लागू होने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फैसला लिया है कि एक अगस्त से नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) हफ्ते के सातों दिन काम करेगा. वहीं अब शनिवार, रविवार या किसी छुट्टियों के कारण आपका वित्तीय लेनदेन नहीं रुकेंगा. दरअसल, कई बार देखा जाता है कि महीने के अंतिम दिन शनिवार या रविवार होने की वजह से वेतन रूक जाता है. ऐसे में सैलरी (Salary) के लिए इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान अगर किसी को इमरजेंसी में पैसा की जरूरत पड़ जाए तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन, आरबीआई (RBI) की इस पहल से वेतन का समस्या अब दूर हो जाएगी. इसके अलावा भी कुछ नियमों बदलाव हुआ है जिसका असर आपके रोजमर्रा के जीवन पर पड़ेगा.
ATM ट्रांजैक्शन पर लगने वाली इंटरचेंज फीस बढ़ेगी
RBI ने एटीएम ट्रांजैक्शन पर ली जानेवाली इंटरचेंज फीस को भी बड़ा दिया है. अब तक तक लेन-देन पर इंटरचेंज फीस 15 रुपये होती थी. लेकिन अब इसे बढ़ा कर 17 रुपये कर दिया गया है. वहीं नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की फीस 5 रुपये से बढ़ा कर 6 रुपये कर दी गई है. इंटरचेंज फीस वह शुल्क है, जो बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर व्यापारियों से वसूलता है. यह फीस एक अगस्त से लगने लगेगी.
देनी होगी प्रोडक्ट की जानकारी
आने वाले एक अगस्त से ई-कॉमर्स कंपनियों को यह बताना जरूरी होगी कि जो प्रोडक्ट वे बेच रहे हैं, वह किस देश में बना है. हालांकि फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ज्यादातर कंपनियों ने पहले से ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ की जानकारी देनी शुरू कर दी है.
अगस्त में सस्ता हो सकता है नई गाड़ी खरीदना
भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) के मुताबिक, एक अगस्त से नयी गाड़ी खरीदनेवालों के लिए तीन और पांच साल का इंश्योरेंस एकसाथ लेने के लिए की बाध्यता नहीं होगी. जानकारों की मानें तो व्हीकल इंश्योरेंस से जुड़े नियमों में बदलाव होने से 1 अगस्त से नई कार या बाइक खरीदना थोड़ा सस्ता हो सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।