छोड़ दीजिए रिटायरमेंट के बाद कमाई की फिक्र, इन बैंकों में मिल रहा 8.5% ब्याज

Small Finance Banks RD पर 7% और उससे ज्यादा ब्याज दर इन सीनियर सिटीजंस को ऑफर कर रहे हैं. कुछ बैंक तो 8.5 फीसदी तक ब्याज भी दे रहे हैं.

INTEREST RATES

IMAGE: pixabay, अब आवास ऋण की ब्याज दरें अब तक के सबसे निचले स्तर 6.5 प्रतिशत (अस्थायी दर) पर आ गई हैं. एमपीसी की सदस्य आशिमा गोयल ने अक्टूबर की बैठक में कहा कि लंबी अवधि की ब्याज दरों के बढ़ने की संभावना नहीं है. 

IMAGE: pixabay, अब आवास ऋण की ब्याज दरें अब तक के सबसे निचले स्तर 6.5 प्रतिशत (अस्थायी दर) पर आ गई हैं. एमपीसी की सदस्य आशिमा गोयल ने अक्टूबर की बैठक में कहा कि लंबी अवधि की ब्याज दरों के बढ़ने की संभावना नहीं है. 

Small Finance Banks: रिटायर हो चुके सीनियर सिटीजंस के लिए अच्छा रिटर्न हासिल करने की कोशिश एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया होती है. इनमें से कई लोग केवल ब्याज से होने वाली आमदनी के सहारे ही होते हैं. लेकिन, गुजरे एक दशक से ज्यादा वक्त से ब्याज दरों में लगातार गिरावट जारी है, ऐसे में इन लोगों के लिए कमाई की मुश्किल बढ़ती जा रही है.

आकर्षक दरें

ऐसे हालात में स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks – SFB) 7% और उससे ज्यादा ब्याज दर इन सीनियर सिटीजंस को ऑफर कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ बैंक तो 8.5 फीसदी तक ब्याज भी दे रहे हैं. ये बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए रेकरिंग डिपॉजिट्स (RD) पर इतना ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

इन बैंकों (Small Finance Banks) में मिल रहा ब्याज पोस्ट ऑफिस और रेगुलर कमर्शियल बैंकों के मुकाबले काफी ज्यादा है.

मिसाल के तौर पर, पोस्ट ऑफिस की RD पर केवल 5.8% ब्याज ही मिल रहा है. दूसरी ओर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सीनियर सिटीजंस को RD पर 6.20% ब्याज ऑफर कर रहा है.

रेकरिंग डिपॉजिट (RD)

RD एक तरह का टर्म डिपॉजिट होता है जिसमें लोगों को सुरक्षित निवेश मिलता है. इस स्कीम के तहत लोगों को एक Fixed रकम हर महीने जमा करनी होती है. ये रकम एक निश्चित अवधि तक जमा करनी पड़ती है. RD भारत में निवेश का एक लोकप्रिय जरिया है. RD पर ब्याज दरों की हर तिमाही कपाउंडिंग होती है.

यहां मिल रहा सबसे बढ़िया रिटर्न

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 24 महीने से 36 महीने की RD पर 8.5% ब्याज ऑफर कर रहा है.

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजंस को 2 साल की RD के लिए 8% ब्याज दे रहा है. इसके अलावा जन सीनियर सिटीजंस के लिए 36 महीने से 60 महीने की RD पर 7.75% ब्याज दर दे रहा है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 साल की RD पर 7.5% ब्याज मिल रहा है.

क्या हैं स्मॉल फाइनेंस बैंक?

2014-15 के यूनियन बजट में पहली बार इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों (Small Finance Banks) की स्पेशल कैटेगरी बनाने का ऐलान किया गया था.

इसके पीछे मुख्य रूप से फोकस समाज के गरीब और हाशिये पर मौजूद तबके को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराना और इन्हें बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है.

SFB को RBI के जरिए रेगुलेट किया जाता है और ये दूसरे कमर्शियल बैंकों की तरह से ही नियमों के दायरे में आते हैं.

इन बैंकों के लिए अपने 75% लोन प्राथमिक सेक्टर को देना अनिवार्य है. चूंकि, इन बैंकों का किसी एक बड़े कॉरपोरेट ग्रुप को कर्जों का बड़ा एक्सपोजर नहीं होता है, ऐसे में ये अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाते हैं.

हालांकि, कुछ इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स ये सलाह देते हैं कि आपको अपना पूरा पैसा स्मॉल फाइनेंस बैंकों में नहीं लगाना चाहिए. हालांकि, डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन जमाकर्ताओं के पैसों की सुरक्षा करता है, इसमें सेविंग्स बैंक बैलेंस और RD पर 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा मिलती है.

Published - June 7, 2021, 12:34 IST