महामारी के बीच बाहर जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे खोलें FD अकाउंट, ये बैंक दे रहे सुविधा

Online FD Facility: जो ग्राहक बैंक में अपने पैसे की फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना चाहते हैं, उन्हें अकाउंट खोलने की सुविधा घर पर ही मिलेगी.

Fixed Deposit, Bank Fixed Deposit, Income tax return, Income tax notice, Fixed Deposit TDS, Tax on FD, FD Interest rates

कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए घर पर रहने की सलाह दी है. कोशिश है कि आप अपने ज्‍यादा से ज्‍यादा काम घर से ही निपटाएं. इसको देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपने ग्राहकों को घर बैठे ही ये सुविधा मुहैया करा रहे हैं. जो ग्राहक बैंक में अपने पैसे की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)करवाना चाहते हैं, उन्हें अकाउंट खोलने की सुविधा (Online Fixed Deposit Facility) घर पर ही मिलेगी. बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए ही FD अकाउंट खोल सकते हैं.

BarodaMConnectPlus डाउनलोड करें
बैंक ने ट्वीट करके बताया है कि बैंक के एप के जरिए भी एफडी खुलवा सकते हैं. इसके चलते बैंक के ग्राहकोंं को जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी. BarodaMConnectPlus डाउनलोड करें और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट खोलें. बैंक के एप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आपको सिर्फ एप में जाना है, खुद को रजिस्टर करना है और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को क्रिएट करना है.

FD अकाउंट में नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

देश का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने सेविंग अकाउंट होल्डर्स को ऑनलाइन Fixed Deposit की सुविधा (Online Fixed Deposit Facility) देता है.ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करके, SBI ग्राहक आसानी से कहीं भी बैठे FD खोल सकते हैं. ऑनलाइन FD अकाउंट खोलना काफी आसान है. ऑनलाइन FD अकाउंट में आप अपनी नेट बैंकिंग (net banking) से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. एक बार जब आप ऑनलाइन FD खोलते हैं, तो आप तुरंत ऑनलाइन डिपॉजिट को रिन्यू और बंद करने में भी सक्षम हो जाते हैं. इन सब के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Published - April 21, 2021, 01:52 IST