KYC अपडेट ना होने पर नहीं होगा कोई एक्शन, RBI ने महामारी के चलते दिए निर्देश

KYC Documents: मनी9 की खबर के चंद घंटों के अंदर 30 अप्रैल को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कर्मचारियों को निर्देश जारी किए थे कि ग्राहकों को KYC के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है.

RBI, Bimal Jalan, Vimal Jalan, GDP Growth Rate, India GDP Growth, Budget 2021

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने बुधवार को ऐलान किया है कि बैंक इस साल के अंत तक KYC डॉक्यूमेंट जमा कराने में विफल रहे ग्राहकों पर कोई दंडात्मक एक्शन नहीं लेगा. दरअसल KYC अपडेट ना होने पर कई बैंक खाता फ्रीज कर देते हैं या फिर एक्सेस बंद कर देते हैं.

RBI के इस फैसले के ठीक 5 दिन पहले ही मनी9 ने बताया था कि कैसे देश के दिग्गज बैंक SBI कैसे ग्राहकों को बढ़ते कोरोना संकट और लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के बीच KYC कागजात जमा कराने के लिए ब्रांच बुला रहा था. हालांकि बैंक ने तुरंत ही रिपोर्ट पर एक्शन लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि KYC अपडेट के लिए ग्राहक पोस्ट, ई-मेल या कोरियर के जरिए कागजात पहुंचा सकते हैं.

मनी9 की खबर के चंद घंटों के अंदर 30 अप्रैल को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कर्मचारियों को निर्देश जारी किए कि ग्राहकों को KYC के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल 30 अप्रैल को मनी9 ने बताया था कि कैसे SBI ग्राहकों को ब्रांच आकर KYC जानकारी जमा कराने के लिए कह रहा है और कोरोना के इस दौर में ऐसा ना करने पर खाता बंद करने की चेतावनी भी दे रहा था.

सभी सर्कल्स के चीफ जनरल मैनेजर्स को एक पन्ने के इस पत्र में बैंक ने निर्देश दिया है कि जो ग्राहक अब तक KYC के कागजात नहीं जमा करा पाए वे पोस्ट या ई-मेल के लिए जरिए इसे पूरी कर सकते हैं.

अधिकारियों के लिखे इस पत्र में लिखा गया है, “किसी में स्थिति में ग्राहक को खुद ब्रांच आकर KYC अपटेड करने के लिए नहीं कहा जाएगा.” चीफ जनरल मैनेजर्स को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर 31 मई 2021 कर KYC अपडेट नहीं किया जाता तो CIF (कस्टमर इन्फॉर्मेशन फाइल) को आंशिक तौर पर फ्रीज किया जाए.

SBI ने KYC के कागजात जमा कराने के लिए ग्राहकों को 28 फरवरी 2020 तक का समय दिया था. कोलकाता में SBI ब्रांचों के मैनेजर्स ने बताया कि ज्यादातर ग्राबकों ने KYC जरूरतों को पूरा कर दिया है, ऐसे सिर्फ कुछ ही लोग हैं जिनका KYC अपडेट नहीं हुआ हो.

आपको बता दें कि डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में ग्राहकों को ब्रांच आकर ये प्रक्रिया पूरा करने के लिए कहना SBI के खुद के डिजिटल कैंपेन के विरूद्ध है जहां बैंक ग्राहकों को YONO मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए लोगों को घर से सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए कह रहा है.

ये इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि SBI ने हाल ही में YONO ऐप के जरिए वीडियो KYC कर खाता खोलने की सुविधा की शुरुआत की है. कोरोना महामारी के मद्देनजर बैंक ने बिना ब्रांच जाए वीडियो KYC के जरिए खाता खोलने की सर्विस की शुरुआत की है.

घर पर रहें, सुरक्षित रहें

SBI ने कहा है कि वे चाहते हैं कि लोग घर पर ही सुरक्षित रहें और कॉन्टैक्टलेस सर्विस का फायदा उठाएं. उन्होंने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं –  1800112211 और  1800 425 3800 .

दक्षिण कोलकाता के एक ब्रांच के मैनेजर ने कहा है, “हम सिर्फ उन ग्राहकों को फोन कर रहे थे जिनके खाते पुराने हैं और उन्होंने KYC के कागज जमा नहीं कराएं. हम उनसे PAN और आधार कार्ड की जानकारी मांग रहे हैं.”

Published - May 5, 2021, 02:42 IST