अगले हफ्ते 4 दिन बंद रहेगा बैकों में कामकाज, कैलेंडर देखकर निकले घर से बाहर

20 सितंबर को इंद्राज यात्रा के कारण गंगटोक के बैंक बंद रहेंगे. 21 को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि के बैकों की छुट्टी रहेगी.

Bank Holiday in August 2021, Bank Holiday List

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

हमारे देश में इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं देश में डिजिटल भुगतान का चलन भी बढ़ गया है, लेकिन इसके बावजूद भी हमें कई बार बैंक जाना पड़ता है. अब ऐसे में आपको भी, चेक क्लियरेंस और लोन जैसी कुछ सर्विस के लिए बैंक जाना है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में चार दिन बैंक की छुट्टी रहेगी. बता दें कि हर महीने रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी होती है. इसलिए घर से निकलने से पहले बैंक हॉलीडे के बारे में जरूर पता कर लें.

कब कहां बंद रहेंगे बैंक

आज रविवार के चलते बैंकों में छुट्टी है तो वहीं 20 सितंबर यानी सोमवार के दिन इंद्राज यात्रा के अवसर पर गंगटोक के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. 21 सितंबर यानी मंगलवार को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे.

25 और 26 सितंबर को बंद रहेंगे बंद

25 सितंबर को चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी. वहीं 26 सितंबर के दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार इन छुट्टियों की जानकारी जरूर लें ले.

अक्टूबर में भी इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

अगले महीने यानी अक्टूबर की बात करें तो इस महीने कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे. जबकि अक्टूबर 9, दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा. जबकि 13 से 17 अक्टूबर को बैंक लगातार बंद रहेंगे. 13 अक्टूबर को महा अष्टमी के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं देश के कई हिस्सों में 14 अक्टूबर को नवमी के कारण बैंक की छुट्टी घोषित की गई है. 15 अक्टूबर को दशहरा के कारण बैंक बंद रहेंगे. 18 अक्टूबर को ईद-ए-मिलान और 23 अक्टूबर को चौथा शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी.

Published - September 19, 2021, 03:52 IST