हम में से कई लोगों ने अपनी EMI, फोन या फिर पानी के बिल के लिए ऑटो डेबिट मोड सेट किया होता है. आपको अकाउंट से पैसा कट जाने के बाद इसकी जानकारी मिलती है. लेकिन, अब 1 अक्टूबर से ऐसा नहीं होगा. दरअसल RBI ने नया डेबिट पेमेंट नियम लागू करने का आदेश दिया है. इस आदेश के अनुसार पेमेंट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियां आपसे पूछे बिना पैसे नहीं काट सकेंगी. अब आपके हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर पैसे काटने से पहले कंपनी को अपनी परमिशन लेना होगी.
ऑटो डेबिट मोड का चयन हम खुद करते हैं. कई बार EMI, पानी, बिजली या फिर फोन का बिल भरने की लास्ट डेट ना निकल जाए इसके लिए हम ऑटो डेबिट मोड चुनते हैं. इससे एक तय तारीख को हमारे अकाउंट से पैसा कट जाता है. जिसे हम ऑटो ऑटो डेबिट सिस्टम कहते हैं. हालांकि पैसा कटने के बाद कस्टमर्स को मैसेज के जरिए इसकी जानकारी मिल जाती है.
ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम के नए नियम के तहत बैंकों को कस्टमर की ड्यू पेमेंट डेट के पांच दिन पहले एक नोटिफिकेशन भेजना होगा. इस नोटिफिकेशन को भेजने के बाद बैंक को ग्राहक की परमिशन लेनी होगी. उसी के बाद अकाउंट से पैसा काटा जा सकेगा. हालांकि इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है क्योंकि बैंक की ओर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही नोटिफिकेशन भेजा जाएगा.
नए ऑटो डेबिट सिस्टम का लागू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों के साथ होने वाले फ्रॉड को रोकना है. बैंक और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म कस्टमर से एक बार परमिशन लेने के बाद हर महीने उसके अकाउंट से बिना परमिशन के पैसे काट लेते हैं. क्योंकि कस्टमर को पैसे कटने के बाद पता चलता है. ऐसे में कई बार फ्रॉड होने की संभावना भी बनी रहती है. इसी चीज को देखते हुए नए नियम को लागू किया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।