मुथूटु मिनी फाइनेंसर्स (Muthoottu Mini Financiers) ने सुरक्षित और असुरक्षित रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (NCD) के पब्लिक इश्यू की घोषणा की है, जिसका सालाना रिटर्न 8.75% से 10.47% तक है. इश्यू 18 अगस्त, 2021, को खुल चुका है. यह 9 सितंबर, 2021, को कम से कम 10,000 रुपये और उसके बाद 1,000 रुपये के ऐप्लीकेशन आवेदन के साथ बंद होगा.
मासिक और कम्युलेटिव ब्याज दर ऑप्शन के साथ 480 दिन, 24 महीने, 42 महीने, 50 महीने, 66 महीने और 84 महीने के कार्यकाल वाले फिक्स्ड कूपन NCD में पेश किए गए हैं.
NCD का अंकित मूल्य 1,000 रुपये है. इश्यू साइज 125 करोड़ रुपये है. इसमें 125 करोड़ रुपये तक की अधिक सदस्यता को बनाए रखने का ऑप्शन भी है. UPI मैकेनिज्म के जरिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है.
मुथूटु मिनी (Muthoottu Mini) NBFC कंपनी है और गोल्ड के व्यापार में काम करती है. गोल्ड बिजनेस के अलावा, यह इंश्योरेंस, मनी ट्रांसफर और वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े ऑफर भी देती है. मुथूटु के नेटवर्क में 800 से ज्यादा ब्रांच और 3000 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं.
ज्यादा रिस्क के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में NCD में अधिक ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है. इसके अलावा, अनसिक्योर्ड विकल्पों में सिक्योर्ड की तुलना में ज्यादा ब्याज दर का ऑफर मिलता है. जैसा कि लिक्विडेशन के समय सुरक्षित एनसीडी को असुरक्षित की तुलना में लाभ मिलता है. मुथूटू NCD में सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड की हिस्सेदारी क्रमशः 200 करोड़ रुपए और 50 करोड़ रुपए तक है.
केयर रेटिंग्स लिमिटेड (Care Ratings) की ओर से इसे BBB+ रेटिंग मिली है. उसने उसका आउटलुक स्टेबल बताया है.
इश्यू की 75% राशि का इस्तेमाल आगे उधार देने, फाइनेंसिंग और प्रिंसिपल का रि-पेमेंट/ प्री-पेमेंट के लिए और कंपनी के उधार पर ब्याज के लिए किया जाना है. शेष 25% का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाना है.
ये बॉन्ड BSE पर व्यापार योग्य हैं, लेकिन आम तौर पर NCD लिक्विडिटी स्कोर पर कम होते हैं. FD में NCD की तुलना में बहुत अधिक लिक्विडिटी होती है.
इसमें टैक्स का भुगतान डेट फंड्स के जैसा है. अगर आप इसे एक साल के शॉर्ट-टर्म में बेच देते हैं, तो आप जिस टैक्स स्लैब में आते हैं, उसके अनुसार शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाया जाता है. लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन, जब एक साल के बाद बेचा जाता है, तो इंडेक्सेशन के साथ 20% की दर से लगाया जाता है.
छोटे निवेशकों को NCD में निवेश से पहले इससे जुड़े रिस्क के बारे में जान लेना चाहिए. इसके अलावा, हाई टैक्स ब्रैकेट निवेशकों को ज्यादा ब्याज दरों से प्रभावित होने से पहले तमाम चीजों पर विचार कर लेना चाहिए.