Helpline Numbers For Mudra Loan: Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है. बहुत से ऐसे लोग है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण नहीं कर पाते. ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने योजना को शुरू की है. लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं. योजना के तहत लोगों को बहुत आसान तरीके से लोन मिलता है. मगर, किसी कारण अगर लोन मिलने में समस्या आ रही है, तो आप शिकायत भी कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं.
नेशनल (1800 180 1111 और 1800 11 0001)
उत्तर प्रदेश (18001027788)
राजस्थान (18001806546)
मध्य प्रदेश (18002334035)
महाराष्ट्र (18001022636)
उत्तराखंड (18001804167)
बिहार (18003456195)
छत्तीसगढ़ (18002334358)
हरियाणा (18001802222)
हिमाचल प्रदेश (18001802222)
झारखंड (1800 3456 576)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई थी. इसके तहत नॉन-कॉरपोरेट, नॉन-फॉर्म लघु/सूक्ष्म उद्यमों के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है.
यह माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) का संक्षिप्त रूप है. अगर आप खुदा का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इस योजना के तहत बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाले लोन के लिए अधिकतम अवधि 60 महीने की रखी गई है. सभी शाखाओं द्वारा समस्त पात्र सीसी खातों के लिए मुद्रा रूपे कार्ड जारी किया जाता है. जारी किए गए हैं, जिन पर वह शिकायत कर सकते हैं.
शिशु मुद्रा लोन: इसके तहत बिजनेस शुरू करने के लिए 50 हजार रुपये तक लोन मिल सकता है.
किशोर मुद्रा लोन: जिनका अपना बिजनेस हो, लेकिन अभी स्थापित नहीं न हुआ हो, ऐसे लोगों को 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है.
तरुण मुद्रा लोन: बिजनेस के विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है.
सबसे पहले लोन लेने के लिए आपको कैटेगरी का चुनाव करना होगा.
आपको अपना लोन प्रपोजल के साथ मुद्र लोन की वेबसाइट पर जरूरी फॉर्म भरना होगा,
आवेदन के लिए https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करना होगा.
इसमें जाकर निर्धारित लोन जरूरत के लिए अप्लाई करना होगा.
कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी.
मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे.
मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की डिटेल मिल जाएगी, जिसमें ये लोन दिए जा रहे हैं. फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.
https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए फॉर्म एक ही है.
लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां भरें.
सही मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें.
बिजनेस कहां शुरू करना चाहते हैं, जानकारी दें.
OBC, SC / ST श्रेणियों के तहत आने वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा.
2 पासपोर्ट फोटो लगाएं.
फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.
सारे डॉक्यूमेंट जमा करें.
बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पहचान प्रमाण पत्र
आवास प्रमाण
मशीनरी आदि की जानकारी
पासपोर्ट साइज फोटो
बिजनेस प्रमाण पत्र
बिजनेस पते का प्रमाण
सेल्फ-प्रोपराइटर
पार्टनरशिप
सर्विस सेक्टर की कंपनियां
माइक्रो उद्योग
मरम्मत की दुकानें
ट्रकों के मालिक
खाने से संबंधित व्यवसाय
विक्रेता (फल और सब्जियां)
माइक्रो मैन्यूफैक्चरिंग फर्म्स
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।