गलती से दूसरे के खाते में चला गया है पैसा, तो तुरंत उठाएं ये कदम

Money Transfer In Wrong Account: गलती से पैसा किसी और के खाते में चला गया है, तो सबसे पहले अपने अपने बैंक से संपर्क करें.

money transfer in wrong account, bank, digital transaction

Money Transfer In Wrong Account: आजकल पैसों का लेनदेन काफी आसान हो गया है. ई-बैकिंग, मोबाइल बैंकिंग ने बैंक जाने के झंझट को बहुत हद तक खत्‍म कर दिया है.

झट से हम देश दुनिया में कहीं भी ट्रांजैक्शन सकते हैं. लेकिन, कई बार इसके नुकसान भी झेलने पड़ जाते हैं. मसलन, कई दफा लोग गलत अकाउंट नंबर टाइप करते देते (Money Transfer In Wrong Account) हैं, जिससे पैसा किसी और के खाते में पहुंच जाता है.

इससे बेवजह का तनाव झेलना पड़ता है. लेकिन, घबराने की बात नहीं है. इसका भी उपाय है. जिसकी मदद से आपका पैसा आपको वापस मिल सकता है.

अपने बैंक को संपर्क करें

अगर गलती से पैसा किसी और के खाते में चला गया है, तो हड़बड़ी दिखाने के बजाय तसल्‍ली से काम लें. सबसे पहले अपने अपने बैंक को संपर्क करें. उन्‍हें मेल करके इसकी जानकारी दें. जैसे आपका नाम, पता, खाता संख्‍या, जिस खाते में पैसा चला गया है उसकी जानकारी. समय, तारीख सब लिखकर दें.

ये भी पढ़ें : देश में इस दिन से शुरू हो जाएगा 5G, इसके आते ही बदल जाएगी आपकी दुनिया, होंगे ये फायदे

बैंक ब्‍लॉक कर सकता है पैसा

दिल्‍ली स्थिति केनरा बैंक, पूसा के ब्रांच मैनेजर अभिनीत कुमार के मुताबिक, “गलत खाते में पैसा जाने पर खाताधारक को बैंक से संपर्क करना चाहिए. इसके बाद हम खाते में डाली गई रकम को ब्‍लॉक भी कर सकते हैं, लेकिन यह तभी हो सकता है जब खाता सेम बैंक में होगा. हम केवल रकम ब्‍लॉक ही कर सकते हैं, लेकिन उस खाताधारक की अनुमति के बिना पैसा निकाल नहीं सकते हैं. हालांकि, कई मामलों में पैसा आ जाता है.”

अन्‍य बैंक के खाते में पैसा चले जाने पर क्‍या होगा

कुमार कहते हैं, अगर पैसा सेम बैंक की बजाय अन्‍य बैंक में चला जाता है, तो बैंक की सेल उस ब्रांच से संपर्क करने की कोशिश करेगी. उसे सारा मामला बताएगी. फ‍िर वह अपने खाताधारक से संपर्क करेगी. अगर खाताधारक की अनुमति मिल जाती है, तो पैसा मिल जाएगा.

पहले छोटी रकम ट्रांसफर करें

डिजिटल ट्रांजैक्शन से पहले हमेशा कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. जैसे कभी भी रकम पूरी न ट्रांसफर न करें. छोटी रकम पहले ट्रांसफर करें और खाताधारक से कंन्‍फर्म कर लें. फ‍िर बाकी का ट्रांजैक्शन करें.

Published - May 13, 2021, 02:07 IST