इस बैंक में अगले हफ्ते से बदलने जा रहे हैं कई नियम, अभी से हो जाएं तैयार

Rule Change from 1st August: अब पहले के मुकाबले ज्‍यादा ट्रांजेक्‍शन शुल्‍क देना होगा. आईसीआईसीआई बैंक ने इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.

IFSC Code, Dena Bank, Vijaya Bank, Indian Financial System code, Bank of Baroda IFSC, IFSC Change from 1 March, RBI, Vijaya bank customer new code

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

Rule Change from 1st August: पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को 1 अगस्‍त से और झटका लगने जा रहा है. इसमें कैश निकालने से लेकर चेक बुक तक के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. अब इन सर्विसेज के लिए लोगों को ज्‍यादा रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप महीने में एटीएम से कई बार कैश निकालते हैं तो आपको अब ध्‍यान रखने की जरूरत है. ऐसा नहीं करने पर आपकी जेब पर इसका असर होगा. एटीएम खाताधारकों को अब पहले के मुकाबले ज्‍यादा ट्रांजेक्‍शन शुल्‍क देना होगा. आईसीआईसीआई बैंक ने इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.

चेकबुक में एक अगस्‍त से एक साल में 25 चेक के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके बाद प्रति 10 पन्नों के लिए 20 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा.

बदल रहे ये नियम

– हर महीने कुल 4 मुफ्त कैश ट्रांजेक्शन की छूट मिलेगी
– इससे अधिक लेन-देन पर 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज लगेगा
– 1 अगस्त से होम ब्रांच से हर महीने 1 लाख रुपये तक का कैश ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा
– इससे अधिक के लेन-देन पर 5 रुपये प्रति 1000 रुपये का चार्ज लगेगा. मिनिमम 150 रुपये देना ही होगा
– नॉन होम ब्रांच से एक दिन में 25 हजार रुपये तक के लेन-देन फ्री रहेगा. इससे अधिक के लेन-देन पर 5 रुपये प्रति 1000 रुपये का चार्ज लगेगा.

ग्राहक शुल्क में भी होगी बढ़ोतरी

ग्राहक शुल्क की सीमा वर्तमान में प्रति लेनदेन 20 रुपए है, जिसे 1 जनवरी 2022 से बढ़ाकर 21 रुपए कर दिया जाएगा. बैंकों को उच्च इंटरचेंज शुल्क की भरपाई करने और लागत में सामान्य वृद्धि को देखते हुए आरबीआई ने बैंकों को ग्राहक शुल्क को प्रति लेनदेन बढ़ाने की अनुमति है. यह वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी.

आईसीआईसीआई बैंक ने जारी किया नोटिस

आईसीआईसीआई बैंक ने नकद लेनदेन, एटीएम इंटरचेंज और चेकबुक शुल्क की संशोधित सीमा पर नोटिस जारी किया है. संशोधित शुल्क वेतन खातों सहित घरेलू बचत खाताधारकों के लिए 1 अगस्त से लागू होंगे.

Published - July 29, 2021, 11:52 IST