बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने कस्टमर्स के लिए इंटरनेशनल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. रुपे प्लेटफॉर्म (Rupay Platform) पर लॉन्च हुए इस डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को बहुत से ऑफर्स बैंक की ओर से दिए जा रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने साथ मिलकर BOB-BPCL इंटरनेशनल को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड पर कस्टमर को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलेगा. बैंक ने बताया कि इस पर्सनलाइज्ड रुपे प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड में कस्टमर्स को कई सारे फायदे होंगे.
इस इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहक हर दिन 50 हजार रुपये ATM से निकाल सकेंगे. इसके अलावा ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हर दिन एक लाख रुपये भी खर्च कर सकेंगे. साथ ही ग्राहक हर दिन 5 हजार रुपये तक कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं. इसके अलावा कार्ड लेने वाले कस्टमर्स को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को BPCL आउटलेट्स पर पहले दो ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा. ग्राहकों को BPCL के आउटलेट्स पर 45 रुपये रोज की अधिकतम सीमा के फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 0.75 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा. इस प्लेटिनम इंटरनेशनल कार्ड पर भारत पेट्रोलियम फ्यूल स्टेशन पर हर 100 रुपये के खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक इस इंटरनेशनल डेबिट कार्ड को भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं ग्राहकों को इस कार्ड पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज पर फ्री एक्सेस मिलता है. ग्राहकों को इस कार्ड के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
Fill up your tanks and your wallet with contactless payments at any Bharat Petroleum outlet with your Bharat Petroleum #BankofBaroda @RuPay_npci NCMC Platinum International #DebitCard. Now, #SaveOnTheGo & enjoy 5% cashback for first 2 transactions at any @BPCLimited fuel station. pic.twitter.com/VMdhybtT2P
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) September 21, 2021