एक्सिस बैंक पेमेंट एप फ्रीचार्ज के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लोन्च किया हुआ है जिसका नाम है एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड . अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड है तो इस पर आपको कइ सारे रिवोर्ड मिलते हैं. अबतक इस पर कुछ नियम बने हुए थे जैसे की मंथली आपको कितना बेनिफिट मिल सकता है या रिवोर्ड अर्न कर सकते हैं. अब इसमें नया अपडेट आया है. इसके बारे में आइए जानते हैं.
12 अगस्त से कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं
एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 12 अगस्त, 2021 से एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाले कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं होगी. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है. 12 जुलाई से 12 अगस्त, 2021 के बीच किए गए ट्रांजैक्शन अनलिमिटेड कैशबैक के लिए योग्य होंगे. बता दें कि अब तक इस क्रेडिट के जरिए आप एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये कैशबैक ही अर्न कर सकते थे. यानी एक महिने में सिर्फ एक बार इसका लाभ होता था.
Axis Bank Freecharge Credit Card के फीचर्स
>> फ्रीचार्ज ऐप पर किसी कैटेगरी (मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, बस बुकिंग, डीटीएच रिचार्ज आदि) में खर्च करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक.
>> लोकल कोम्युट जैसे Ola, Uber, Shuttle पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक.
>> अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक.
>> किसी भी कैश विड्रोल, किसी भी गोल्ड आइटम या सोने की ज्वेलरी की खरीद, वॉलेट लोड, फ्यूल ट्रांजैक्शन, गिफ्ट कार्ड, रेंट पेमेंट या ईएमआई पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
>> एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की पहले साल जॉइनिंग फीस 350 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फीस 350 रुपये है. हालांकि एक साल में 50 हजार रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फीस माफ कर दी जाएगी.