कारोबार शुरू करने के लिए महिलाओं को नहीं आएगी पैसों की किल्‍लत, बिना गारंटी के मिलेगा लोन

Mahila Udyam Nidhi Scheme: सिडबी द्वारा नया बिजनेस शुरू करने के लिए और पुराने बिजनेस का विस्तार करने के लिए बिजनेस लोन दिया जाता है.

wfh, work from home, Work-place and residence will be within a radius of 5 km, model, corona, pandemic

Picture: Pixabay

Picture: Pixabay

Mahila Udyam Nidhi Scheme: जिन महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए पैसों की परेशानी आ रही है, उन्‍हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. सिडबी द्वारा ‘महिला उद्यम निधि’ स्कीम (Mahila Udyam Nidhi Scheme) चलाई जाती है.

इस स्कीम के तहत महिला उद्यम को बढ़ावा देने और महिलाओं को करोबार शुरू करने के​ लिए किफायती दर पर वित्तीय मदद की जाती है. लोन लेने के लिए महिलाओं को कोई कोलेटरल या सिक्योरिटी नहीं देनी होती है.

दस लाख रुपये तक का लोन

सिडबी द्वारा छोटे एवं मध्यम साइज का नया बिजनेस शुरू करने के लिए और पुराने बिजनेस का विस्तार करने के लिए बिजनेस लोन दिया जाता है.

सिडबी (Small Industries Development Bank of India) ऐसी महिलाओं की मदद करेगा. महिला उद्यम निधि के तहत मिलने वाली फंडिंग के तहत मैन्युफैक्चरिंग और उत्पादन जैसी एक्टिविटीज शुरू की जा सकती हैं.

इस स्कीम के तहत महिलाओं को कारोबारी बनाने के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इस योजना में महिलाएं अधिकतम दस लाख रुपये का लोन ले सकती हैं.

अधिकतम 10 साल में लोन रीपेमेंट की सुविधा मिलती है. इसमें पांच साल का मोरेटोरियम पीरियड भी होगा. खास बात ये है कि लोन लेने के लिए महिलाओं को कोई कोलेटरल या सिक्योरिटी नहीं देनी होती है. इस स्कीम के साथ कई बैंक जुड़े हुए हैं.

ये काम किए जा सकते शुरू

योजना के तहत कृषि और कृषि उपकरणों की सेवा, ब्यूटी पार्लर, सैलून, सिलाई, कैंटीन और रेस्टोरेंट, नर्सरी, लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग, कम्प्यूटराइज़्ड डेस्क टॉप पब्लिशिंग, केबल टीवी नेटवर्क, फोटोकॉपी (जेरॉक्स) सेंटर, सड़क परिवहन ऑपरेटर, डे केयर सेंटर, प्रशिक्षण संस्थान, वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल गैजेट्स रिपेयरिंग, जैम-जेली व मुरब्बा बनाना आदि छोटे उद्योग शुरू किए जा सकते हैं.

छोटे व्यवसाय व अति-छोटे व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आवेदक महिला का किसी उद्योग से जुड़ा होना जरूरी है. व्यवसाय में महिला उद्यमी का मालिकाना हक कम से कम 51% होना चाहिए.

स्वीकृत लोन के अनुसार संबंधित बैंक प्रति वर्ष 1% का सर्विस टैक्स लिया जाता है.

इसमें भी किया जा सकता है आवेदन

केंद्र सरकार ने छोटे कारोबार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की है. इसके तहत लोगों को अपना शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है. योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं .

3 तरह के मुद्रा योजना लोन (PM Mudra Yojana Loan)

शिशु लोन: शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

किशोर लोन: किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

तरुण लोन: तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

Published - June 25, 2021, 04:35 IST