जॉब लॉस और सैलरी में कटौती के दौर में हर कोई ऐसे निवेश विकल्प तलाश रहा है जहां पर उसे बैंक डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न मिल सके. लोगों की ज्यादा ब्याज की तलाश स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFB) पर खत्म कर सकती है. ये बैंक सरकारी बैंकों या निजी बैंकों के मुकाबले RD पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.
इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों की इन RD पर ऑफर की जा रही ब्याज दरों पर एक नजर डालते हैं.
कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं SFB?
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 24 महीने से लेकर 36 महीने की अवधि वाले आरडी पर 8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. एक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 36 से 42 महीने की अवधि पर 7.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की अवधि के आरडी पर कस्टमर्स को 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 36 महीने के जमा पर 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसी तरह से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 से 24 महीने की RD पर 6.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर्स को 36 महीने की RD पर 7.15 फीसदी ब्याज दे रहा है.
हालांकि, इंडिसइंड फर्स्ट बैंक हालांकि, स्मॉल फाइनेंस बैंक नहीं है, लेकिन ये बैंक भी 12 महीने से 33 महीने की जमा पर 7 फीसदी ब्याज दर कस्टमर्स को ऑफर कर रहा है.
बड़े कमर्शियल बैंक कम दे रहे ब्याज
दूसरी ओर, बड़े कमर्शियल बैंक RD पर कम ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. HDFC बैंक 90 महीने की अवधि पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. एक्सिस बैंक भी 5 साल से 10 साल की अवधि की RD पर इतनी ही ब्याज दर ऑफर कर रहा है. दूसरी ओर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 5 साल से 10 साल के लिए जमा पर 5.4 फीसदी ब्याज दर दे रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक 3 साल से 10 साल के लिए 5.3 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा इसी अवधि के जमा पर 5.3 फीसदी ब्याज दे रहा है.
लेकिन, पोस्ट ऑफिस में मिलने वाला रिटर्न 24 महीने या उससे ऊपर के जमा पर 5.4 फीसदी के साथ थोड़ा सा ज्यादा है.
RD पर टैक्स का क्या प्रावधान है?
RD पर TDS कटता है. अगर मूलधन 40,000 रुपये से ज्यादा है तो ब्याज पर 10 फीसदी TDS लगता है. लेकिन, अगर मूलधन 40,000 रुपये से कम है तो इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है.
देश में फिलहाल 10 स्मॉल फाइनेंस बैंक काम कर रहे हैं. इनमें AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक और ESAF स्मॉल बैंक शामिल हैं.
RBI ने अलग कैटेगरी में रखा है SFB को
पिछले दशक में रिजर्व बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों की एक कैटेगरी बनाई है. इसका मकसद छोटे कारोबारियों, छोटे किसानों, MSME इंडस्ट्रीज और असंगठित सेक्टर की इकाइयों को सर्विस देना है.
चार स्मॉल फाइनेंस बैंक BSE और NSE पर लिस्टेड हैं.