credit freeze: मौजूदा दौर में साइबर फ्रॉड से बचना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. डिजिटाइजेशन के चलते ज्यादातर लोगों का पूरा डेटा ऑनलाइन है और ऐसे में फर्जीवाड़ा करने वालों का शिकार हो जाने का डर हमेशा बना रहता है. इसे देखते हुए लोग अब अपनी निजी सूचनाओं को साझा करने में ज्यादा सतर्कता बरतने लगे हैं.
ऐसे वक्त में क्रेडिट फ्रीज (credit freeze) आपके डेटा की चोरी को रोकने में मददगार साबित हो सकता है. अगर आपको लगता है कि आपका डेटा चोरी हो सकता है तो आप क्रेडिट ब्यूरो के पास मौजूद अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को फ्रीज या लॉक करा सकते हैं.
क्रेडिट फ्रीज (credit freeze) से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट किसी संभावित डेटा ब्रीच से बच जाती है. इससे फर्जीवाड़ा करने वालों के आपके नाम से क्रेडिट अकाउंट खोलने का खतरा खत्म हो जाता है.
क्या होता है क्रेडिट फ्रीज?
क्रेडिट फ्रीज (credit freeze) करने से फर्जीवाड़ा करने वाले आपकी पहचान को चुरा नहीं पाते हैं और गलत तरीके से आपके नाम पर खाता नहीं खुलवा पाते हैं.
दरअसल, क्रेडिट फ्रीज (credit freeze) करने के जरिए से आपकी क्रेडिट जानकारी लॉक हो जाती है. ऐसे में धोखाधड़ी करने वाले आपकी जानकारियों तक पहुंच नहीं बना पाते हैं. इस तरह से वे आपकी जानकारियों को लेकर फ्रॉड नहीं कर पाते हैं.
ये कैसे काम करता है?
मान लीजिए कि रवि नाम का कोई शख्स अपने बैंक के अलावा किसी अन्य के साथ अपनी क्रेडिट इंफॉर्मेशन समेत दूसरी निजी जानकारियां साझा नहीं करना चाहता है. ऐसे में वह सभी क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसियों से अनुरोध कर सकता है कि उसकी क्रेडिट रिपोर्ट को फ्रीज (credit freeze) कर दिया जाए.
इसका मतलब है कि उनकी क्रेडिट रिपोर्ट को उनके अधिकृत किए गए फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को छोड़कर किसी और के साथ साझा नहीं किया जाएगा.
आपको सिबिल, इक्विफैक्स या एक्सपीरियन जैसे सभी क्रेडिट ब्यूरो से संपर्क करना पड़ेगा. इन सभी की अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं और आपको उस हिसाब से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को फ्रीज (credit freeze) कराने के लिए बात करनी होगी.
आगे क्या होगा?
क्रेडिट फ्रीज (credit freeze) के बाद भी आपकी जानकारी आपके बैंक समेत कुछ निश्चित इकाइयों के लिए खुली रहेगी.
आप अपनी क्रेडिट इंफॉर्मेशन को हासिल कर सकते हैं और आप अपने मन-मुताबिक क्रेडिट रिपोर्ट फ्री में हासिल कर सकते हैं. जिन संस्थानों से आपने लोन लिया है वे भी इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं.
नफे और नुकसान
क्रेडिट फ्रीज (credit freeze) से आपका डेटा चोरी होने से बच जाता है. इससे नए बैंक या संस्थान आपकी मंजूरी के बिना आपकी क्रेडिट जानकारी हासिल नहीं कर पाते हैं.
लेकिन, दूसरी ओर क्रेडिट फ्रीज (credit freeze) को हटाने के लिए आपको एक बार फिर से सभी क्रेडिट ब्यूरो से संपर्क करना होगा. इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है.
क्रेडिट फ्रीज (credit freeze) से आपकी दूसरी प्राथमिकताएं भी होल्ड हो जाती हैं. खासतौर पर अगर आप क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन या होम लोन के लिए एप्लाई करते हैं तो आपके लिए दिक्कत हो सकती है.