Google, Amazon, Facebook और Xiaomi से भी ले सकते हैं लोन

टेक कंपनियां भारत में बढ़ते ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन (Online Transactions) को देखते डिजिटल पेमेंट मार्केट पर ध्‍यान दे रही हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 2, 2021, 03:07 IST
Amazon, digital loan market, Facebook,Facebook loan, Google, Google Pay, Phonepe, xiaomi

शियोमी इंडिया (Xiaomi India) के प्रमुख मनु जैन ने कहा कि कंपनी की ओर से लोन, क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) और इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट्स (Insurance Products) ऑफर करने की योजना बनाई जा रही है.

शियोमी इंडिया (Xiaomi India) के प्रमुख मनु जैन ने कहा कि कंपनी की ओर से लोन, क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) और इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट्स (Insurance Products) ऑफर करने की योजना बनाई जा रही है.

भारत के डिजिटल पेमेंट कारोबार में फेसबुक,अमेज़न, गूगल, शाओमी कॉरपोरेशन और क्रेडिट कार्ड सुविधा उपलब्ध कराने वाली वीजा एवं मास्टरकार्ड जैसी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ रही है. भारत में वास्तव में डिजिटल रिटेल पेमेंट का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और दुनिया की दिग्गज तकनीकी कंपनियां इसका फायदा उठाने की कोशिश में जुट गई है. ये कंपनियां वास्तव में एक कंसोर्शियम का हिस्सा है, जो भारत के रिटेल पेमेंट और सेटेलमेंट सिस्टम संबंधी कामकाज करने के लिए लाइसेंस के आवेदन करने की प्रक्रिया में है.

फेसबुक,अमेजन, गूगल और शाओमी जैसी कंपनियां भारत के डिजिटल लोन मार्केट (Digital Loan Market) में उतरने की योजना बना रही हैं. दरअसल, टेक कंपनियां भारत में बढ़ते ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन (Online Transactions) को देखते डिजिटल पेमेंट मार्केट पर ध्‍यान दे रही हैं. भारत में अगर सामान्य ट्रांजैक्शन की बात करें तो यहां अब भी कैश को किंग माना जाता है. देश की 130 करोड़ की आबादी में अब हालांकि डिजिटल पेमेंट का भी चलन बढ़ रहा है. भारत में डिजिटल भुगतान के 2025 तक तीन गुना बढ़कर 7,092 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है. रेडसीर कंसल्टिंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश में डिजिटल भुगतान बाजार 2019-20 में लगभग 2,162 लाख करोड़ रुपए का था.

फेसबुक

फेसबुक भारत के 200 शहरों में छोटे बिजनेस करने वाले या छोटे बिजनेस आरंभ करने की सोचने वाले लोगों को लोन देने का ऐलान किया है. छोटे बिजनेस आरंभ करने वाले लोग अब फेसबुक से 5 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. फेसबुक ने अपने यूजर्स को लोन देने के लिए Indifi के साथ साझेदारी की है. यह लोन कंपनी 17-20 प्रतिशत की ब्याज दर पर मुहैया कराएगी. इसके अलावा अगर बिजनेस महिला करेगी तो इसमें 0.2 प्रतिशत की छूट भी कंपनी द्वारी दी जाएगी. इसके लिए फेसबुक ने 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था जो भारत सहित 30 देशों में उपयोग किया जाएगा.

शियोमी

शियोमी इंडिया (Xiaomi India) के प्रमुख मनु जैन ने कहा कि कंपनी की ओर से लोन, क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) और इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट्स (Insurance Products) ऑफर करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए देश के किसी बड़े बैंक और स्‍टार्टअप डिजिटल लेंडर के साथ साझेदारी की जाएगी. अमेज़न ने भी हाल में फाइनेंशियल टेक्‍नोलॉजी स्‍टार्टअप स्‍मॉलकेस टेक्‍नोलॉजीज में निवेश किया है. ये कंपनी का वेल्‍थ मैनेजमेंट सेक्‍टर में पहला निवेश है. इसके अलावा डिजिटल लोन मार्केट में फेयरिंग कैपिटल, प्रेमजी इनवेस्‍ट, सेकिया कैपिटल इंडिया, ब्‍लुम वेंचर्स, बीनेक्‍स्‍ट, डीएसपी ग्रुप, अर्कम वेंचर्स, डब्‍ल्‍यूईएच वेंचर्स और एचडीएफसी बैंक भी एंट्री की तैयारी में हैं.

गूगल पे

गूगल पहले ही टाइम डिपॉजिट्स स्‍मॉल लेंडर्स के साथ साझेदारी कर चुकी है. गूगल पे (Google Pay) डिजिटल गोल्‍ड, म्‍यूचुअल फंड्स के जरिये वेल्‍थ मैनेजमेंट प्रोडक्‍ट्स ऑफर कर रहा है. एप के जरिए बैंकों के ग्राहक प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन की रकम तत्काल उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी. फिलहाल इसने चार बैंकों- आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, फेडरल और एचडीएफसी बैंक से समझौता किया है.

Published - September 2, 2021, 03:07 IST