Loan Portfolio: माइक्रो फाइनेंस इंडस्टी का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो (gross loan portfolio) 31 मार्च, 2021 को 11.9 प्रतिशत बढ़कर 2,59,377 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 मार्च, 2020 तक 2,31,787 करोड़ रुपये था.
माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (एमएफआईएन) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (एमएफआईएन) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 को समाप्त 12 महीने की अवधि के दौरान महामारी में 4 लाख कर्जदाताओं के अलावा विकास को भी प्रेरित किया गया.
एमएफआईएन एक इंडस्ट्री एसोसिएशन है, जिसमें 58 एनबीएफसी-एमएफआई और 39 सहयोगी हैं. जिनमें बैंक, स्माल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) और एनबीएफसी शामिल हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 मार्च, 2021 तक, माइक्रोफाइनेंस उद्योग ने 10.83 करोड़ लोन अकाउंट के माध्यम से 5.93 करोड़ कर्जदाताओं को सेवा दी.
1,13,271 करोड़ रुपये के लोन के साथ 13 बैंकों के पास माइक्रो-क्रेडिट में पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा हिस्सा है, जो कुल माइक्रो-क्रेडिट दुनिया का 43.67 प्रतिशत है.
रिपोर्ट में दिखाया गया है कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां-माइक्रोफाइनेंस संस्थान (एनबीएफसी-एमएफआई) 80,549 करोड़ रुपये के बकाया लोन अमाउंट के साथ माइक्रो-क्रेडिट का दूसरा सबसे बड़ा प्रोवाइडर हैं, जो कुल उद्योग पोर्टफोलियो का 31.05 प्रतिशत है.
लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) के पास कुल लोन अमाउंट 41,170 करोड़ रुपये है, जिसकी कुल हिस्सेदारी 15.87 प्रतिशत है. इसमें कहा गया है कि एनबीएफसी का अन्य 8.36 प्रतिशत और अन्य एमएफआई का कुल माइक्रोफाइनेंस दुनिया का 1.05 प्रतिशत हिस्सा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एनबीएफसी-एमएफआई का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 31 मार्च, 2021 तक 11 प्रतिशत बढ़कर 81,475 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 31 मार्च, 2020 तक यह 73,412 करोड़ रुपये था.
एनबीएफसी-एमएफआई पर इस जीएलपी में 68,894 करोड़ रुपये का स्वामित्व वाला पोर्टफोलियो और 12,581 करोड़ रुपये का मैनेज्ड पोर्टफोलियो शामिल है.
एसोसिएशन ने कहा कि उसके एनबीएफसी-एमएफआई सदस्यों ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1.70 करोड़ खातों के माध्यम से 57,891 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 20-21 के दौरान प्रति खाता एवरेज लोन अमाउंट 35,726 रुपये था, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक है.
FY2020-21 के दौरान, NBFC-MFI को डेट फंडिंग में कुल 40,797 करोड़ रुपये मिले, जो कि FY2019-20 की तुलना में 9.2 प्रतिशत अधिक है.
31 मार्च, 2021 तक एनबीएफसी-एमएफआई की कुल इक्विटी 15 प्रतिशत बढ़कर 18,663 करोड़ रुपये हो गई.