इन शानदार लोन ऑफर्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भरें फर्राटा

Loan on E-Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए आपको लोन पर इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है. लेंडर्स भी कस्टमर को अधिक लोन ऑफर कर रहे हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 17, 2021, 11:43 IST
semiconductors, CII, EV, electric vehicles, automobile industry

व्यक्ति अपनी ग्रॉस मंथली इनकम का अधिकतम 48-50 गुना EV लोन के रूप में प्राप्त कर सकता है. बशर्ते व्यक्ति की न्यूनतम आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अगर आपकी मासिक सैलरी 3 लाख रुपये है तो आप 13 लाख रुपये तक के लोन के लिए पात्र हो सकते हैं.

व्यक्ति अपनी ग्रॉस मंथली इनकम का अधिकतम 48-50 गुना EV लोन के रूप में प्राप्त कर सकता है. बशर्ते व्यक्ति की न्यूनतम आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अगर आपकी मासिक सैलरी 3 लाख रुपये है तो आप 13 लाख रुपये तक के लोन के लिए पात्र हो सकते हैं.

Loan on E-Vehicle: केंद्र सरकार ने बुधवार को देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को लोकप्रिय बनाने के लिए फाइनेंशियल पैकेज सहित कई नयी घोषणायें की हैं. क्योंकि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इस इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने का प्रयास कर रही हैं इसीलिए आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बहुत लोकप्रिय हो सकती हैं. हुंडई, एमजी, महिंद्रा, टाटा, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज इंडिया EV यूनिट के एक छोटे बैच के साथ प्रयोग करने की संभावना तलाश रहीं हैं. इस सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ को देखते हुए लेंडर्स भी कस्टमर को अधिक लोन ऑफर कर रहे हैं. आज मनी9 आपको इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियों से जुड़े सभी प्रकार के लोन की जानकारी देने जा रहा है. एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक जैसे लेंडर्स सामान्य कार पर मिलने वाले लोन की तुलना में कम ब्याज दर वाले लोन की पेशकश कर रहे हैं.

लोन अमाउंट

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 70 लाख रुपये तक होती है. कोई व्यक्ति अपनी ग्रॉस मंथली इनकम का अधिकतम 48-50 गुना EV लोन के रूप में प्राप्त कर सकता है.

बशर्ते व्यक्ति की न्यूनतम आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अगर आपकी मासिक सैलरी 3 लाख रुपये है तो आप 13 लाख रुपये तक के लोन के लिए पात्र हो सकते हैं.

वहीं, सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए लोन राशि व्यक्ति की नेट इयरली इनकम का 3-4 गुना होगी. लेंडर्स आमतौर पर ईवी (EV) की ऑन-रोड कीमत का 90% लोन राशि के रूप में देते हैं.

इंटरेस्ट रेट

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिले लोन का इंटरेस्ट रेट, लोन की राशि और अवधि के आधार पर 7.5% से 20% तक अलग-अलग हो सकता है. आमतौर पर रीपेमेंट टेन्योर तीन से आठ सात के बीच होता है.

ईवी के लिए रीपेमेंट टेन्योर 8 वर्ष तक होता है, सामान्य कार पर मिले रीपेमेंट टेन्योर से एक वर्ष अधिक. सभी लेंडर्स सामान्य कार लोन की तुलना में ev लोन के लिए 20 बेसिस पॉइंट्स और 50 बेसिस पॉइंट्स के बीच ब्याज दर छूट प्रदान करते हैं. SBI 7.55% से शुरू होकर अब तक का सबसे कम ब्याज पर EV लोन प्रदान करता है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है और जिसकी नियमित आय न्यूनतम 15,000 रुपये प्रति माह है. लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. व्यक्ति के पास पैन, आधार और फॉर्म 16 होना जरुरी है.

जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं. तो एक अच्छा क्रेडिट स्कोर हमेशा आपको हमेशा लोन दिलाने में हेल्प करता है. ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर 600 से कम है, तो कार लोन प्रोसेस नहीं किया जाएगा.

कार लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 से अधिक होना चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज़

EV लोन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होती है. एड्रेस प्रूफ के लिए आपको कोई यूटिलिटी बिल या पासपोर्ट या रेंट एग्रीमेंट जमा कर सकते हैं.

साथ ही आपको पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, तीन महीने की सैलरी स्लिप और लेटेस्ट फॉर्म 16 बैंक में जमा करना होगा. सेल्फ एम्प्लॉयड और व्यवसायियों के लिए बैंक स्टेटमेंट के साथ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स, बिजली बिल, फॉर्म 16 और आईटीआर की जरूरत होती है.

टैक्स बेनिफिट्स

आईटी एक्ट की सेक्शन 80 EEB के तहत 1.5 लाख रुपये तक के ब्याज भुगतान पर कटौती उपलब्ध है. कार लोन को छोड़कर व्यक्ति किसी भी वाहन पर टैक्स बेनिफिट्स प्राप्त कर सकता है. अगर वह एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है.

एक इंडिविजुअल टैक्सपेयर के पास व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन हो सकता है. व्यक्तिगत उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन रखने वाले व्यक्तियों को वाहन लोन पर 1.5 लाख रुपये तक की ब्याज कटौती का दावा करने की सुविधा होगी.

वहींं, व्यावसायिक उपयोग के मामले में कोई व्यक्ति सेक्शन 80 EEB के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा भी कर सकता है.

टॉप लेंडर्स

भारतीय स्टेट बैंक ईवी लोन की पेशकश करने वाला देश का पहला लेंडर्स था. अन्य प्रमुख प्राइवेट और पब्लिक लेंडर्स जैसे ICICI BANK, HDFC, BANK OF BARODA, AXIC BANK और भी अन्य बैंक ईवी लोन प्रदान करते हैं.

कुछ एनबीएफसी और मोबाइल वॉलेट साथ ही पेटीएम, अमेज़ॅन पे, क्रेडिट फेयर जैसे पेमेंट एग्रीगेटर भी इस प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन लोन देते हैं.

Published - September 17, 2021, 11:43 IST