फर्जी लोन के नाम पर ग्राहकों को ठगने के मामले अक्सर सामने आते हैं. सरकारों, बैंकों और RBI समय-समय पर कस्टमर्स को ऐसे फर्जीवाड़े के जाल से बचने की सलाह देते रहते हैं, इसके बावजूद कई लोग ऐसी फ्रॉड एक्टिविटी का शिकार हो जाते हैं. अक्सर साइबर फ्रॉड करके लोगों को ठगने, फर्जी लोन ऑफर देने और गुमराह करने जैसे मामले आते रहते हैं. यहां तक कि पिछले दिनों लोन एप्स के जरिए तत्काल पैसा मुहैया कराने की घटनाएं आईं, जिनमें पैसे वसूलने के लिए लोगों को इस हद तक परेशान किया गया कि कई लोगों को आत्महत्या करने जैसे कदम उठाने पड़े.
तकरीबन हर बैंक को भी इस तरह की फ्रॉड से बचने की चेतावनी अपने ग्राहकों को जारी करनी पड़ती है. इसी लिहाज से 49 करोड़ ग्राहकों वाले SBI को भी अपने ग्राहकों को इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने की चेतावनी जारी करनी पड़ी है.
SBI ने लोन फर्जीवाड़े से बचने की सलाह दी
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को आगाह किया है कि उसके जैसे नाम वाली या दूसरी इकाइयां कस्टमर्स को लोन के नाम पर धोखा देकर पैसे ठग रही हैं. SBI ने लोगों को इस तरह की कंपनियों और इनके लोगों से बचने की सलाह दी है.
SBI लोन फाइनेंस और ऐसी ही दूसरी इकाइयों का SBI से कोई लेना-देना नहीं
SBI ने कहा है कि अगर SBI लोन फाइनेंस लिमिटेड या इसी तरह की किसी दूसरी इकाई आपसे संपर्क करती है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि ये इकाइयां SBI से जुड़ी हुई नहीं हैं. ये हमारे कस्टमर्स को चूना लगाने के लिए फर्जी लोन ऑफर देती हैं.
SBI ने कहा है, “हमारे नोटिस में ये बात आई है कि कुछ अज्ञात लोग आम लोगों को ऐसी गैर-मौजूद इकाइयों के नाम पर फर्जी लोन के जरिए ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग SBI लोन फाइनेंस लिमिटेड जैसे नामों का सहारा ले रहे हैं.”
ट्वीट कर ग्राहकों को चेताया
SBI ने एक ट्वीट करके अपने कस्टमर्स को इस तरह के जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है.
BEWARE SBI CUSTOMERS!
If you are contacted by SBI Loan Finance Ltd. or any such entities then be informed that these are not associated with SBI. They are giving fake loan offers in order to scam our customers pic.twitter.com/tb0rbDPs1G
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 20, 2021
SBI ने ग्राहकों को चेताया है है कि बैंक का SBI लोन फाइनेंस लिमिटेड या ऐसी ही किसी दूसरी इकाई के साथ कोई भी संबंध नहीं है. इन इकाइयों से जुड़े लोग SBI के नाम पर लोन ऑफर करने के लिए अधिकृत नहीं हैं.
बिचौलियों के झांसे में न आएं कस्टमर्स
SBI ने कहा है कि आम लोगों को खासतौर पर सतर्क रहना चाहिए कि वे इस कंपनी या ऐसी ही किसी और इकाई के झांसे में न आएं और किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या रजिस्ट्रेशन फीस इन्हें न दें.
SBI ने कहा है, “ऐसे लोग जो लोन लेना चाहते हैं उन्हें SBI सलाह देता है कि वे इसके लिए अपनी नजदीकी ब्रांच से संपर्क करें और बिचौलियों को प्रोत्साहित न करें.”
कई शहरों में लोन एप्स की शिकायतें आई थीं
हाल में ही ऐसे कई मामले आए थे जिनमें मोबाइल एप्स के जरिए लोन के जरिए फ्रॉड किए गए थे. इन लोन एप्स के जाल में फंसे कई लोगों को सुसाइड तक करना पड़ गया था. इसके बाद इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़े.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।