Life Certificate: केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट ने हाल ही में सीनियर सिटीजन के लिए एक विशेष सुविधा का ऐलान किया है. इसके तहत वे निकटतम डाकघर से जीवन प्रमाण (Life Certificate) प्राप्त कर सकते हैं. इस कदम से पूरे भारत में 60 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा होगा. EPS-95 (कर्मचारी पेंशन योजना-1995) के तहत सभी पेंशनभोगियों को पेंशन प्राप्त करना जारी रखने के लिए प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण पत्र (JPP)/डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC) जमा करना होगा. यह सुनिश्चित करने के लिए है कि आपका एम्पलॉयर पेंशनर की मृत्यु के बाद भी मासिक पेंशन का वितरण करना जारी नहीं रखे.
अब इन सरकारी पेंशनभोगियों को यह डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए अपने बैंक या एम्प्लॉयर के पास जाने की जरूरत नहीं है. पोस्ट ऑफिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सीनियर सिटीजन अब आसानी से निकटतम डाकघर के CSC काउंटर पर जीवन प्रमाण सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
शुरुआत में, इस जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए, पेंशन प्राप्त करने वाले नागरिकों को या तो व्यक्तिगत रूप से पेंशन डिसबर्सिंग एजेंसी के समक्ष उपस्थित होना आवश्यक था या अथॉरिटी द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण पत्र होना चाहिए जहां उन्होंने पहले सर्विस की है और इसे डिसबर्सिंग एजेंसी को डिलीवर किया है.
भारतीय डाक द्वारा अपने स्थानीय शाखा कार्यालय में इस प्रमाणपत्र को जारी करने की सुविधा के ऐलान के साथ, कोई व्यक्ति पेंशन वितरण एजेंसी या पिछले एम्प्लॉयर के पास प्रमाणपत्र जारी करने का अनुरोध करने से बच सकता है.
इस बीच, जिन व्यक्तियों को डाकघर जाने में कठिनाई होती है, वो निकटतम जीवन प्रमाण केंद्र का दौरा कर सकते हैं और डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं. यह भारतीय पेंशनर्स के लिए एक बायोमेट्रिक-इनेबल डिजिटल सर्विस है.
आप 7738299899 पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर जीवन प्रमाण केंद्र के निकटतम स्थान की पहचान कर सकते हैं.
‘JPL<आपका पिन कोड>’ टाइप करें और इसे भेजें. आपको जल्द ही मेंशन पिन कोड के निकटतम जीवन प्रमाण केंद्रों की लिस्ट मिल जाएगी. लिस्ट को रिव्यू करने के बाद, आप अपनी सुविधा के हिसाब से जीवन प्रमाण केंद्र चुन सकते हैं और अपना डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं.
आपका वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स में आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर, अकाउंट नंबर और पेंशन सेंक्शनिंग अथॉरिटी शामिल हैं.
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी प्रोवाइड कराना जरूरी है. आपका जीवन प्रमाण तब एक यूनिक आईडी के साथ जनरेट होता है जिसे प्रमाण ID कहा जाता है.