खुशखबरी: सबसे सस्ते में मिलता रहेगा होम लोन, कोटक महिंद्रा का स्पेशल ऑफर रहेगा जारी

Kotak Mahindra Bank- कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन पर स्पेशल इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी से शुरू होता है. यह अब तक का सबसे सस्ता होम लोन रेट है.

home loan, property, home buying, loan eligibility, credit score, credit hisotry, salary

Home Loan की प्रक्रिया शुरू करने से पहले इस बात का आकलन करें कि आपकी कमाई कितनी है

Home Loan की प्रक्रिया शुरू करने से पहले इस बात का आकलन करें कि आपकी कमाई कितनी है

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक के ग्राहकों को सबसे सस्ती दर पर होम लोन मिलता रहेगा. बैंक ने होम लोन पर स्पेशल इंट्रेस्ट रेट को जारी रखने का ऐलान किया है. हालांकि, पहले यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2021 तक था. लकेिन, अब यह जारी रहेगा. कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन पर स्पेशल इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी से शुरू होता है. यह अब तक का सबसे सस्ता होम लोन रेट है.

सोमवार को कंपनी ने ऐलान किया कि होम लोन की बढ़ती डिमांड के बीच बैंक ने 6.65 फीसदी के मिनिमम इंट्रेस्ट रेट को जारी करने का फैसला किया है. यह इंट्रेस्ट रेट सभी लोन अमाउंट पर लागू होगा. अगर कोई ग्राहक नया होम लोन भी लेता है या किसी दूसरे बैंक का लोन ट्रांसफर करवाता है तो उसे भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा.

इंट्रेस्ट रेट कस्टमर के क्रेडिट स्कोर और लोन टू वैल्यू रेशियो पर निर्भर करता है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI ने भी होम लोन पर छूट की ऐलान किया था, जिसकी सीमा अवधि 31 मार्च को ही समाप्त हो गई. 1 अप्रैल से एसबीआई का मिनिमम होम लोन इंट्रेस्ट 6.95 फीसदी हो गया है.

लोन बिजनेस में तेजी की उम्मीद
कोटक महिंद्रा बैंक के कंज्यूमर असेट के प्रेसिडेंट अंबुज चंदन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में होम लोन बिजनेस में काफी तेजी आई है. इसमें कम इंट्रेस्ट रेट का बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि अगर इंट्रेस्ट रेट को बरकरार रखा जाता है तो बिजनेस में तेजी आएगी.

किसना होम लोन सबसे सस्ता?
पैसाबाजार की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक इस समय कोटक महिंद्रा बैंक 6.65 फीसदी की दर पर होम लोन उपलब्ध करवा रहा है जो सबसे स्ता है. इसमें प्रति लाख लोन की ईएमआई 641 रुपए होगी. उसके बाद HDFC 6.70 फीसदी (ईएमआई 646 रुपए), आईसीआईसीआई बैंक 6.70 फीसदी (ईएमआई 646 रुपए) और बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75 फीसदी (ईएमआई 648रुपए) पर होम लोन उपलब्ध करवा रहा है.

Published - April 12, 2021, 08:46 IST