कोटक महिंद्रा और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक आम जनता को सात दिनों से लेकर पांच साल से ऊपर की अवधि के दौरान FD पर न्यूनतम 2.40% से अधिकतम 5.30% ब्याज की पेशकश कर रहा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 1, 2021, 02:20 IST
Retail depositors earning negative returns; relook taxation on interest: SBI economists

नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा

नए संशोधन के बाद वे आम जनता को सात दिनों और 10 साल के बीच पूरी होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3% से 6.30% तक ब्याज मिलेगा

फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) को अभी भी कई लोग अपनी मेहनत की कमाई को निवेश करने के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प के रूप में मानते हैं. यह मैच्योरिटी पर निश्चित और गारंटीड रिटर्न देती है. कोटक महिंद्रा बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. दोनों बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक की FD ऑफर कर रहे हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग-अलग अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक आम जनता को सात दिनों से लेकर पांच साल से ऊपर की अवधि के दौरान FD पर न्यूनतम 2.40 प्रतिशत से अधिकतम 5.30 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है. सीनियर सिटीजन को सभी अवधि में 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त दर मिलेगी. नई दरें 27 अक्टूबर, 2021 से लागू हो गई हैं.

अवधि के हिसाब से ये हैं ब्याज दर

7 से 14 दिन, 15 से 30 दिन: 2.50%

31 से 45 दिन, 46 से 90 दिन: 2.75%

91 से 120 दिन: 3.00%

121 से 179 दिन: 3.20%

180 दिन, 181 दिन से 269 दिन: 4.25%

270 दिन, 271 दिन से 363 दिन: 4.40%

364 दिन: 4.50%

365 दिन से 389 दिन: 4.75%

390 दिन, 391 दिन से 23 महीने से कम: 4.90%

23 महीने, 23 महीने 1 दिन से 2 साल से कम: 5.00%

2 साल से ऊपर और 3 साल से कम: 5.15%

3 साल और उससे अधिक लेकिन 4 साल से कम, 4 साल और उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम, 5 साल और उससे अधिक और 10 साल सहित: 5.30%

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

हमारे देश के 11 छोटे फाइनेंस बैंकों में से एक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 25 अक्टूबर, 2021 से लागू हैं. हालिया बदलाव के बाद यह बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% से 6.75% तक ब्याज दे रहा है.

अवधि के हिसाब से ब्याज दरों पर एक नजर

7 दिन से 45 दिन: 3.00%

46 दिन से 90 दिन: 3.25%

91 दिन से 180 दिन: 3.50%

181 दिन से 364 दिन: 5.00%

66 महीने 1 दिन से लेकर 84 महीने: 5.50%

12 से 15 महीने, 15 से 24 महीने: 6.00%

24 महीने 1 दिन से 42 महीने: 6.50%

30 महीने 1 दिन से 59 महीने: 6.25%

59 महीने 1 दिन से 66 महीने: 6.75%

अन्य बैंक

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), जो देश का सबसे बड़ा बैंक है, आम जनता को दो करोड़ रुपये से कम के लिए सात दिनों से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.90 प्रतिशत से 5.40 प्रतिशत के बीच ब्याज दर दे रहा है. लेकिन सीनियर सिटीजन अपने डिपॉजिट पर न्यूनतम 3.40% से अधिकतम 6.20% तक ब्याज दर प्राप्त कर सकते है. ये दरें 1 जनवरी 2021 से लागू है.

दूसरी ओर, HDFC बैंक आम जनता के लिए 2 करोड़ रुपये तक की FD पर 2.50 से 5.50 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है. अन्य बैंकों की तरह, HDFC बैंक भी सीनियर सिटीजन को FD पर अतिरिक्त ब्याज की पेशकश कर रहा है.

Published - November 1, 2021, 02:20 IST