SBI की प्लैटिनम डिपॉजिट और HDFC की ग्रीन डिपॉजिट में जानें क्या है खास, कौन है फायदेमंद

अगर आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी की तरफ से शानदार इंवेस्टमेंट ऑफर दिया जा रहा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 1, 2021, 03:01 IST
Know what is special in SBI's Platinum Deposit and HDFC's Green Deposit, who is beneficial

HDFC की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस डिपॉजिट पर 6.55 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. इसकी मैच्‍योरिटी तीन से पांच साल की होगी.

HDFC की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस डिपॉजिट पर 6.55 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. इसकी मैच्‍योरिटी तीन से पांच साल की होगी.

देश के कई लेंडर्स (lenders) डिपॉजिट पर बेहतर ऑफर दे रहे हैं.डिपॉजिट प्रोडक्ट के आधार पर अलग-अलग अवधि में अलग-अलग ब्याज दरें हैं.अगर आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) की तरफ से शानदार इन्वेस्टमेंट ऑफर दिया जा रहा है. हाल ही में SBI ने प्लैटिनम डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है. वहीं, HDFC की तरफ से ग्रीन एंड सस्टेनेबल डिपॉजिट स्कीम में निवेश का विकल्प दिया जा रहा है. जानिए कौन है निवेश के लिए बेहतर…

SBI प्लैटिनम डिपॉजिट

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्पेशल डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है.प्लैटिनम टर्म डिपॉजिट के तहत ग्राहक 15 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021 तक 75 दिन, 75 हफ्ते, और 75 महीने की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 15bps तक अतिरिक्त ब्याज लाभ हासिल कर सकते हैं. ब्याज दर की बात करें तो SBI आम लोगों के लिए 75 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 3.90 फीसदी ब्याज दे रहा है तो वहीं, प्लैटिनम डिपॉजिट पर 3.95% ब्याज देने का प्रस्ताव है.

525 दिनों की अवधि के लिए अभी 5 फीसदी ब्याज मिल रहा है.लेकिन प्लैटिनम पर 5.10 फीसदी ब्याज मिलेगा.वहीं, 2250 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 5.40 फीसदी की जगह 5.55 फीसदी ब्याज देने का प्रस्ताव है.

सीनियर सिटीजन के लिए तय ब्याज दर

75 दिन के निवेश पर इस समय 4.40 फीसदी ब्याज की जगह 4.45 फीसदी ब्याज, 525 दिनों के लिए 5.50 फीसदी की जगह 5.60 फीसदी की ब्याज और 2250 दिन के 6.20 फीसदी ब्याज देने का प्रस्ताव है.

ब्याज के पैसे का भुगतान कैसे होगा

टर्म डिपॉजिट- मासिक और तिमाही ब्याज का भुगतान होगा.
स्पेशल टर्म डिपॉजिट के निवेशकों का भुगतान मैच्योरिटी पर होगा.

HDFC ग्रीन डिपॉजिट

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC Ltd) ने Green & Sustainable Deposits स्कीम लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी कुछ खास बातें

HDFC की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस डिपॉजिट पर 6.55 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. इसकी मैच्‍योरिटी तीन से पांच साल की होगी. 60 साल से ज्‍यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर 0.25 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. इसका मतलब अगर सीनियर सिटीजन इस स्‍कीम में डिपॉजिट करते हैं तो उन्‍हें 6.75 फीसदी तक सालाना ब्‍याज मिलेगा.

Published - September 1, 2021, 03:01 IST