जानिए क्‍या होता है CVV नंबर, क्‍यों है ये इतना महत्‍वपूर्ण

इस नंबर के बिना पेमेंट नहीं होती है. हालांकि, कुछ बैंक इसे CVC कोड भी कहते हैं. इसे पूरी तरह से गोपनीय रखने की सलाह दी जाती है.

CVV number, What is CVV number, CVC Code, CVV Vs CVC number, Debit card CVC, Credit card CVV, सीवीवी कोड

घर बैठे शॉपिंग के साथ-साथ कई जगह ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. इसमें आप क्रेडिट या डेबिट का भी इस्तेमाल करते हैं. आपने भी नोटिस किया होगा कि डेबिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान CVV Number का इस्तेमाल किया जाता है. इसके बिना ट्रांजैक्शन पूरा नहीं होता. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि CVV कोड क्या होता है और ये क्यों जरूरी है? सीवीवी नंबर (CVV number) आमतौर पर 3 डिजिट का होता है. इस नंबर के बिना पेमेंट नहीं होती है. हालांकि, कुछ बैंक इसे CVC कोड भी कहते हैं. इसे पूरी तरह से गोपनीय रखने की सलाह दी जाती है. CVV नंबर का पूरा नाम है कार्ड वैरिफिकेशन वैल्यु (Card Verification Value) भी कहते हैं.

CVC नंबर की खासियत

यह कोड क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप पर होता है. इस कोड की खासियत ये है कि ये किसी भी सिस्टम में सेव नहीं होता है. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में कार्ड की डिटेल्स ऑटो सेव हो जाती हैं, लेकिन CVV Number किसी भी सिस्टम में सेव नहीं होता. हर बार पेमेंट करते वक्त कार्ड की पूरी डिलेट नहीं भरनी पड़ती है, लेकिन सीवीसी नंबर जरूर भरना होगा, इसके बिना पेमेंट पूरी नहीं होगी.

Published - July 28, 2021, 03:56 IST