पोस्ट ऑफिस के बचत खाते पर भी मिलता है ATM कार्ड, जानें ये जरूरी बातें

फिलहाल पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट पर ग्राहकों को बचत खातों के साथ निश्चित निकासी सीमा के साथ एटीएम-कम-डेबिट कार्ड भी मिलता है.

पोस्ट ऑफिस के बचत खाते पर भी मिलता है ATM कार्ड, जानें ये जरूरी बातें

इंडिया पोस्ट जिसे हम पोस्ट ऑफिस (Post Office) के नाम से जानते हैं, कई सेविंग्स स्कीम ऑफर करता है. इनमें सेविंग्स अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र, मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (MIS), सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) शामिल हैं. इन सभी स्कीम्स में ब्याज दर अलग-अलग रहती है. फिलहाल पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है. ग्राहकों को बचत खातों के साथ निश्चित निकासी सीमा के साथ एटीएम-कम-डेबिट कार्ड भी मिलता है. इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, न्यूनतम 20 रुपये का भुगतान करके बचत खाता खोला जा सकता है.

ऐसे में ग्राहकों इस बैंक के एटीएम से जुड़ी सेवाओं के बारे में भी जानना चाहिए. मसलन बैंक कितनी एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री देता है. ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद कितना ट्रांजेक्शन चार्ज वसूलता है. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस बैंक के एटीएम कार्ड से जुड़ी फैसिलिटी के बारे में ये जरूरी बातें:-

1. ग्राहकों को फ्री टांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद अन्य बैंकों के एटीएम सेवाओं की तरह पोस्ट ऑफिस बैंक के एटीएम में लेनदेन के लिए शुल्क देना पड़ता है.

2. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के ATM कार्ड से आप एक दिन में 25,000 रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं.

3. एक ट्रांजेक्शन में आप अधिकतम 10,000 रुपये कैश निकाल सकते हैं.

4. मेट्रो शहरों के दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकासी पर कुल तीन फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है.

5. मेट्रो शहरों को छोड़कर अन्य किसी शहर में पांच फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है.

6. फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद फाइनैंशल और नॉन फाइनैंशल ट्रांजैक्शंस के लिए ग्राहकों से पैसा वसूला जाता है.

7. अन्य बैंकों के एटीएम पर फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपया प्लस जीएसटी चार्ज भरना पड़ता है.

8. पोस्ट ऑफिस सभी ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से भी फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है.

Published - July 21, 2021, 03:11 IST