Debit Card: रोजमर्रा की जिंदगी में डेबिट कार्ड आपके लिए अहम हिस्सा बन चुका है और इसके जरिए आप अपने बैंकिंग से जुड़े कई सारे काम कर सकते हैं. डेबिट कार्ड से आम आदमी का जीवन सुविधाजन हो गया है. इसका सबसे अहम काम तो एटीएम से कैश निकालना ही है और ज्यादातर डेबिट कार्ड का इसके साथ साथ शॉपिंग के लिए भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. पर क्या आप जानते हैं डेबिट कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं फ्री में नहीं मिलती हैं. जी हां, इस पर भी कई तरह के चार्ज वसूले जाते हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में-
डेबिट कार्ड को जारी करने का चार्ज
आपके बैंक और आपके सेविंग्स अकाउंट के प्रकार के आधार पर बैंक आपसे वन टाइम डेबिट कार्ड इश्यू चार्ज या एनुअल चार्ज ले सकता है. अधिकांश सरकारी बैंक मुफ्त में डेबिट कार्ड देते हैं, लेकिन प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों को ज्यादा लाभ वाले प्रीमियम कार्ड के लिए एक वन-टाइम डेबिट कार्ड इश्यू चार्ज ले सकते हैं. इनकी मदद से आप रोज ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं, हर महीने ज्यादा संख्या में मुफ्त में लेनदेन कर सकते हैं इत्यादि.
एनुअल मेंटेनेंस चार्ज
ज्यादातर बैंक अपने सभी डेबिट कार्ड यूजर्स से एनुअल मेंटनेंस फीस के रुप में कुछ पैसे चार्ज करते हैं. उदाहरण के लिए अधिकांश प्राइवेट और पीएसयू बैंक अपने बेसिक या क्लासिक कार्ड के लिए हर साल 100 से 150 रुपए के आसपास चार्ज करते हैं. प्लेटिनम कार्ड जैसे प्रीमियम कार्डों के लिए ये चार्ज आमतौर पर 500 से 700 रुपए के आसपास होते हैं. ये चार्ज अलग-अलग बैंक और कार्ड धारक की भौगोलिक स्थिति के आधार पर अलग-अलग होते हैं.
एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज
अकाउंट या डेबिट कार्ड के प्रकार के आधार पर बैंक हर महीने एक निश्चित संख्या में फ्री में एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान करते हैं. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हर महीने फ्री लिमिट से बाहर कोई लेनदेन करने पर 5 से 50 रुपए के आसपास और साथ में जीएसटी चार्ज करता है. ये चार्ज आपके बैंक के नियमों, आपकी भौगोलिक स्थिति और आपके बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस पर निर्भर करते हैं. अपने बैंक से एटीएम लेनदेन सीमा के बारे में और फ्री की लिमिट को पार करने पर लगने वाले चार्ज के बारे में जरुर पूछें. ताकि आपको एटीएम का उपयोग करने के लिए कोई फीस न देनी पड़े. एसबीआइ ने हाल ही में संशोधन किया है जिसके अनुसार बीएसबीडी अकाउंट वाले ग्राहक एटीएम या ब्रांच से पैसे निकालता है तो उसे सर्विस चार्ज के तौर पर हर ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा.
कार्ड रिप्लेसमेंट और री-इश्यू की फीस
अगर आपको किसी कारण से अपना डेबिट कार्ड रिप्लेस करवाने की जरुरत पड़ती है तो बैंक इसके लिए आपसे एक कार्ड रिप्लेसमेंट या रीइश्यू चार्ज लेगा, लेकिन यदि आपका कार्ड उसके ड्यू डेट के अनुसार एक्सपायर हो गया है तो बैंक उसे फ्री में रिप्लेस कर देगा.
कार्ड का पिन फिर से जेनरेट करने पर चार्ज
आपको बता दें कि कई बैंक किसी कारण से डेबिट कार्ड पिन को फिर से जनरेट किए जाने पर चार्ज ले सकते हैं. नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फिर से पिन जनरेट करने पर अधिकांश बैंक कोई चार्ज नहीं लेते हैं लेकिन अपने या किसी अन्य बैंक के एटीएम से फिर से पिन जनरेट करने पर एक निर्धारित वन टाइम चार्ज लग सकता है.